गुजरात में शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात से पहले सोमवार सुबह एयर शो पेराग्लाडिंग के दौरान एक जवान को चोट लग गई. गांधीनगर में चल रहे इंडियन एयरफोर्स के एयर शो के दौरान आकाशगंगा टीम का एक सदस्य पेराग्लाडिंग के दौरान पैराशूट के ठीक तरीके से ना उतर पाने के कारण हादसे का शिकार हुआ.
यह जवान करीब 20 फीट ऊपर हवा में से एकदम नीचे आ गिरा, हालांकि मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने जवान को तुरंत ट्रीटमेंट दिया. गौरतलब है कि गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात के आयोजन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचेंगे.