scorecardresearch
 

आठ साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने किया अटैक, ऐसे बची जान... सामने आया Video

आवारा कुत्तों (stray dogs) केे हमले की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला गुजरात के आणंद का है. यहां आठ साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चा भागा तो कुछ दूर जाकर गिर गया. इस दौरान चीखने की आवाज सुनकर एक महिला डंडा लेकर आ गई, तब कहीं जाकर बच्चे की जान बची.

Advertisement
X
बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला. (Video grab)
बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला. (Video grab)

आवारा कुत्तों (stray dogs) से हर जगह लोग परेशान हैं. गलियों में घूमने वाले कुत्ते अक्सर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों पर अटैक कर देते हैं. ऐसी घटनाएं बीते कई महीने से अलग-अलग जगहों से सामने आ रही हैं. कई लोगों की जान भी चली गई तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अब ताजा मामला गुजरात के आणंद में सामने आया है. यहां कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया.

Advertisement

यहां देखें Video

बता दें कि गुजरात के आणंद में पिछले कई दिन से आवारा कुत्तों और मवेशियों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां काफी समय से उमरेठ की सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्ते खतरा बने हुए हैं. उमरेठ में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन कुत्ते एक बच्चे पर अटैक करते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा की पॉश सोसायटी में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

यह घटना उस वक्त हुई जब आठ साल का बच्चा अपने दादा के घर छुट्टियों में आया था. बच्चा जब उमरेठ के काका की पोल में गली में घूम रहा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बच्चा कुत्तों से बचने के लिए दौड़ने लगा तो कुछ दूर जाकर वह गिर गया. 

Advertisement

इस दौरान आवाज सुनते ही एक महिला डंडा लेकर आ गई. वहीं बच्चा तुरंत उठकर भाग गया. इस दौरान कई लोग अपने घरों से निकल आए. यह घटना सामने के एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. लोगों का कहना है कि कुत्ते बच्चों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, इस पर प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाने चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement