राजकोट टीआरपी गेम जोन मामले में क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी किरीट सिंह जडेजा को गिरफ्तार कर लिया है. किरीट सिंह जडेजा टीआरपी गेम जोन का मालिक है. अब पुलिस एफआईआर में शामिल एक और आरोपी अशोक सिंह जडेजा की तलाश कर रही है.
अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किया गया आरोपी किरीट सिंह जडेजा और अशोक सिंह जडेजा सगे भाई हैं और गेम जोन वाली जगह के मालिक हैं. वे टीआरपी गेम जोन में प्रोपराइटर मालिक थे. पुलिस ने किरीट सिंह को पकड़ लिया है और अशोक सिंह अभी भी फरार है.
इस घटना में अभी तक पांच आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. एक आरोपी प्रकाश की इसी घटना में मौत हुई है और एक आरोपी अशोक सिंह को पकड़ना अभी बाकी है.
प्रकाश हिरन की जलकर हुई मौत
राजकोट टीआरपी गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन की भी आग में जलकर मौत हुई है. गेम जोन में मिले हुए अवशेष से लिए हुए DNA का सैंपल प्रकाश की माता के DNA के साथ मैच हुआ है. प्रकाश इस गेम जोन में सबसे ज्यादा प्रॉफिट का हिस्सेदार था.
आग लगने के समय प्रकाश हिरन सीसीटीवी में भी कैद हुआ था. प्रकाश हिरन के भाई जितेंद्र हिरन ने पुलिस में याचिका दी थी. प्रकाश हिरन को आग लगने के समय सीसीटीवी में देखा गया था. आग की घटना के बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं था. सभी फोन नंबर भी स्विच ऑफ थे. प्रकाश की कार भी घटना स्थल पर मिली थी.
हादसे में 28 लोगों ने गंवाई जान
बीते शनिवार को राजकोट के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल थे. सभी शव इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान तक मुश्किल थी. ऐसे में गेम जोन के मालिक के परिवार वालों ने एक सदस्य के हादसे में जलकर मौत होने का दावा किया था. इसलिए घटनास्थल से मिले अवशेषों के सैंपल से उसका डीएनए मैच करवाया गया, जिसमें एक मैच सही निकला.
SIT ने सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट
राजकोट अग्निकांड मामले में SIT ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को SIT के सदस्यों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली. रिपोर्ट में प्राथमिक जानकारी दी गई है और आने वाले दिनों में इस गेमिंग जोन को मंजूरी देने वाले सभी अधिकारियों से पूछताछ होगी.
SIT के अध्यक्ष सुभाष त्रिवेदी ने कहा कि सभी लोगों से पूछताछ होगी, चाहें वह आईएएस हो या आईपीएस. सभी मुद्दों पर जानकारी ली जा रही है. पहली बार इतनी बुरी तरह से जले शवों की DNA जांच कर परिवारों को सौंपा गया है. सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.
(इनपुट: रौनक मजीठिया)