गुजरात में पाटीदारों के बड़े नेता महेश सवानी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. सवानी ने 6 महीने पहले ही आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया था. बड़े व्यापारी महेश सवानी को पार्टी की सदस्यता दिलवाने के लिए खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सूरत आए थे.
महेश सवानी ने यह कहते हुए आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफ़ा दिया कि वह समाज सेवा करना चाहते हैं, लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के साथ रहना नहीं चाहते हैं. माना जा रहा है कि महेश सवानी जल्द बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और नेता मनोज सोरठिया से कई नेता नाराज़ हैं. यहां तक कि प्रभारी गुलाब सिंह यादव से भी पार्टी के नेता नाराज़ चल रहे हैं. वैसे में पार्टी छोड़ने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचता है.
हालांकि, पार्टी छोड़ने की वजह जब विजय सुवाडा से पूछी गई तो उन्होंने निजी वजह बतायी थी और महेश सवानी ने राजनीति नहीं करना पार्टी छोड़ने का कारण बताया है.
लेकिन सवाल यही है कि साल 2022 से पहले स्थानीय निकाय चुनाव में अपने संगठन को बनाकर आम आदमी पार्टी ने सूरत कोर्पोरेशन में 27 सीट हासिल की थीं. जबकि गांधीनगर कोर्पोरेशन में कांग्रेस को टक्कर देते हुए दूसरे नबंर की पार्टी बनी है. ऐसे में अब दो बड़े नेताओं के इस्तीफ़े के बाद क्या आम आदमी पार्टी अपने दूसरे नेताओं को बचा पाएगी? ये भी देखने वाली बात होगी.