scorecardresearch
 

Gujarat: AAP को दूसरा बड़ा झटका, पाटीदारों के बड़े चेहरे महेश सवानी ने छोड़ी पार्टी

Gujarat News: महेश सवानी ने यह कहते हुए आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफ़ा दिया कि वह समाज सेवा करना चाहते हैं, लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के साथ रहना नहीं चाहते हैं. माना जा रहा है कि महेश सवानी भी जल्द बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Delhi के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिलाई थी महेश सवानी को AAP की सदस्यता.
Delhi के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिलाई थी महेश सवानी को AAP की सदस्यता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के AAP उपाध्यक्ष विजय सुवाला भी छोड़ चुके हैं पार्टी
  • AAP को दूसरा बड़ा झटका

गुजरात में पाटीदारों के बड़े नेता महेश सवानी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. सवानी ने 6 महीने पहले ही आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया था. बड़े व्यापारी महेश सवानी को पार्टी की सदस्यता दिलवाने के लिए खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सूरत आए थे. 

Advertisement

महेश सवानी ने यह कहते हुए आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफ़ा दिया कि वह समाज सेवा करना चाहते हैं, लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के साथ रहना नहीं चाहते हैं. माना जा रहा है कि महेश सवानी जल्द बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.

आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और नेता मनोज सोरठिया से कई नेता नाराज़ हैं. यहां तक कि प्रभारी गुलाब सिंह यादव से भी पार्टी के नेता नाराज़ चल रहे हैं. वैसे में पार्टी छोड़ने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचता है. 

हालांकि, पार्टी छोड़ने की वजह जब विजय सुवाडा से पूछी गई तो उन्होंने निजी वजह बतायी थी और महेश सवानी ने राजनीति नहीं करना पार्टी छोड़ने का कारण बताया है. 

लेकिन सवाल यही है कि साल 2022 से पहले स्थानीय निकाय चुनाव में अपने संगठन को बनाकर आम आदमी पार्टी ने सूरत कोर्पोरेशन में 27 सीट हासिल की थीं. जबकि गांधीनगर कोर्पोरेशन में कांग्रेस को टक्कर देते हुए दूसरे नबंर की पार्टी बनी है. ऐसे में अब दो बड़े नेताओं के इस्तीफ़े के बाद क्या आम आदमी पार्टी अपने दूसरे नेताओं को बचा पाएगी? ये भी देखने वाली बात होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement