गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को वह कच्छ पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पांचवी चुनावी गारंटी की घोषणा की. दरअसल, अरविंद केजरीवाल इससे पहले तक 4 चुनावी वादों की घोषणा कर चुके हैं. अब मंगलवार को उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर गुजरात के बच्चों के लिए एक बड़ी गारंटी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की हालात खस्ता है. उनको सुधारने की जरूरत है. 44 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. कच्छ में बड़ी तादाद में स्कूल खोले जाएंगे. हर इंसान को अमीर बनाना ही हमारा लक्ष्य है. लोग अमीर होंगे, तभी देश अमीर होगा. गुजरात में पैदा हुए सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी. नए स्कूल खोले जाएंगे और वर्तमान सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा.
प्राइवेट स्कूलों के ऑडिट की बात कही
सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए ऑडिट होगा, जो भी स्कूल फीस के नाम पर वसूली करती हैं, उन अभिभावकों को पैसे वापस कराए जाएंगे. सभी शिक्षकों को स्थाई तौर पर नौकरी दी जाएगी. स्कूल में शिक्षकों के लिए बच्चों को पढ़ाने के अलावा और कोई ड्यूटी नहीं दी जाएगी.
पुलिसकर्मियों को ग्रेड पे देंगे- केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में राजनीति को भी छेड़ दिया है. केजरीवाल ने गुजरात में पुलिस पे ग्रेड को लेकर अपने पिछले दौरे में कहा था कि गुजरात पुलिस को यहां कम वेतन दिया जाता है. अगर उनकी सरकार बनती है तो पुलिसकर्मियों को ग्रेड पे दिया जाएगा. जिसके बाद गुजरात सरकार के जरिए 14 अगस्त को 550 करोड़ रुपये पुलिस पैकेज की धोषणा की गई थी. केजरीवाल ने आज इस बात को वापस दोहराया और कहा कि ये सिर्फ भत्ता है, पे ग्रेड नहीं है. हमारी सरकार तीन महीने बाद बनती है तो आपको ग्रेड पे दिया जाएंगा.
22 अगस्त को देंगे नई गारंटी
विद्या सहायक के नौकरी के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि विद्या सहायक हमारा साथ दें और वोट दें तो सरकार बनने पर उन्हें नौकरी दी जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को वह एक बार फिर गुजरात आएंगे और गुजरात के लोगों को स्वास्थ्य के मुद्दे पर एक नई गारंटी देंगे.