scorecardresearch
 

पाटीदारों ने किया केजरीवाल का विरोध, बैनर में पहनाई पाकिस्तानी टोपी

राष्ट्रीय पाटीदार संगठन ने कुलदेवी उमिया माता के मंदिर पर बैनर के जरिए केजरीवाल का जमकर विरोध किया. इस बैनर में केजरीवाल को पाकिस्तानी झंडे की टोपी पहना दिखाया गया है. केजरीवाल का काफिला जब उंजा पहुंचा, तो लोगों ने नारा लगाते हुए उन्हें देशद्रोही बताया.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

अपनी चार दिन की गुजरात यात्रा पर निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को महेसाना पहुंचे. केजरीवाल ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन सरदार पटेल की प्रतिमा को फूल-माला अर्पित कर 'जय सरदार' का नारा लगाया. वहीं उंजा में केजरीवाल को पाटीदारों के विरोध का सामना करना पड़ा.

पाटीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने की नीति
गौरतलब है कि केजरीवाल अपनी इस चार दिन की यात्रा के दौरान लगातार पाटीदारों को अपनी ओर आकर्षित करते दिख रहे हैं. गुजरात आते ही उन्होंने पाटीदार आंदोलन में घायल और मारे गए लोगों के परिवार से उनके घर जाकर मुलाकत की. इसके साथ ही केजरीवाल शनिवार को उंजा स्थित पाटीदारों की कुलदेवी उमिया मंदिर भी गए, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

केजरीवाल को पहनाई पाकिस्तानी टोपी
राष्ट्रीय पाटीदार संगठन ने कुलदेवी उमिया माता के मंदिर पर बैनर के जरिए केजरीवाल का जमकर विरोध किया. इस बैनर में केजरीवाल को पाकिस्तानी झंडे की टोपी पहना दिखाया गया है. केजरीवाल का काफिला जब उंजा पहुंचा, तो लोगों ने नारा लगाते हुए उन्हें देशद्रोही बताया.

Advertisement

लोगों ने केजरीवाल को देशद्रोही बताया
लोगों का कहना है कि केजरीवाल ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग कर पाकिस्तानी होने का सबूत दिया है. वहीं उमिया माता मंदिर के अंदर जाते वक्त लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए, तो विरोध के बीच केजरीवाल ने पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया की पुजा और आरती की. केजरीवाल जितनी भी देर वहां रहे केजरीवाल का लगातार विरोध होता रहा.

Advertisement
Advertisement