scorecardresearch
 

आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, 'तीसरी गारंटी' की कर सकते हैं घोषणा

चुनावी राज्य गुजरात में AAP अपने प्रचार अभियान में बेहद आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है. आज से केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे और विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के लोगों को एक और गारंटी देंगे. आम आदमी पार्टी ने चुनाव से करीब चार महीने पहले गुजरात की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल- फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल- फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे, जहां वो विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के लोगों से तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे. केजरीवाल के लगभग हर हफ्ते गुजरात दौरे के साथ ही AAP ने बहुत की आक्रामक अभियान शुरू किया है. 
इससे पहले अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता से दो गारंटी की घोषणा कर चुके हैं, जिनमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दूसरी गारंटी सभी बेरोजगारों को नौकरी या तीन हजार प्रतिमाह देने की थी. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की तीसरी गारंटी गुजरात के आदिवासी लोगों के लिए होगी. 

Advertisement

चुनावी राज्य गुजरात में AAP अपने प्रचार अभियान में बेहद आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है. आज से केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के लोगों को एक और गारंटी देंगे. आम आदमी पार्टी ने चुनाव से करीब चार महीने पहले गुजरात की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

AAP के वरिष्ठ नेता इसुदान गढ़वी ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर एक बजे जामनगर पहुंचेंगे. यहां उनका कारोबारियों के साथ टाउनहॉल होगा. गुजरात के व्यापारियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कारोबारी जीएसटी से खुश नहीं हैं. इन लोगों में एमएसएमई सेक्टर के लोग भी होंगे. केजरीवाल कारोबारियों से लंबी बातचीत करेंगे. 

विशेष वर्ग के लिए हो सकती है तीसरी गारंटी

Advertisement

गढ़वी ने बताया कि अगले दिन केजरीवाल छोटा उदपुर के बोडेली जाएंगे जो आदिवासी क्षेत्र है. यहां वह विशाल जनसभा में शिरकत करेंगे. जनसभा में वह गुजरात के लोगों के लिए तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे. यह तीसरी गारंटी विशेष वर्ग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी. यह उनके लिए उम्मीद की किरण होगी. हम बोडेली में जनसभा में भारी भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं. 

आदिवासी क्षेत्र में दूसरा दौरा

आदिवासी क्षेत्र में केजरीवाल का यह दूसरा दौरा होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आदिवासी वोटबैंक बहुत अहम है, ये कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, वे अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं क्योंकि भाजपा बहुत मजबूत आधार बना रही है. गढ़वी ने आगे कहा कि भाजपा को केजरीवाल की मुफ्त घोषणा से परेशानी क्यों है. किसी पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा. अगर कोई समस्या है तो भाजपा नेताओं और उसके मंत्री को सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सब्सिडी लेना बंद कर देना चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement