
गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रोड शो किया. रोड शो में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल रहे. रोड शो से पहले केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात में भाजपा या कांग्रेस को हराने नहीं आया हूं, बल्कि मैं गुजरातियों को जीतने आया हूं. रोड शो की शुरुआत निकोल खोडियार माता मंदिर से दोपहर 3 बजे हुई. ये रोड शो बापू नगर में खत्म हुआ.
केजरीवाल के रोड शो में 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गाने की गूंज सुनाई देती रही. इस दौरान केजरीवाल के समर्थक नारा लगाते रहे. रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप सभी हाथों में तिरंगा लेकर आए जिससे हमें खुशी हुई.
उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि हर तीन महीने में यहां पेपर लीक की घटना होती है, इस लीक को हमें रोकना होगा. भाजपा यहां शिक्षा को बेच रही है, देश आगे कैसे बढ़ेगा? उन्होंने कहा कि कमल के फूल कीचड़ में उगते हैं और कीचड़ को झाडू से साफ किया जाता है. मान ने कहा कि अहंकार का कीचड़ आम आदमी पार्टी को साफ करना पड़ेगा. कांग्रेस और बीजेपी में अच्छे दिन गुजर जाते हैं लेकिन कोई आम आदमी पार्टी नेता या मंत्री नहीं बन पाता है, ये आम आदमी पार्टी में ही संभव है.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना है. हमें देशभक्ति करनी आती है. ये ऊपर वाले का करिश्मा है, भगवान कुछ कराना चाहता है. हम छोटे से लोग हैं. 10 साल तक पहले मुझे कोई नहीं जानता था. पहले दिल्ली में फिर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गए. दिल्ली में स्कूल, अस्पताल ठीक कर दिए. बिजली 24 घंटे दे रहे हैं. भगवंत मान ने पंजाब में 10 दिनों में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है. इन्होंने ऑर्डर पास किया है कि कोई प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा. 25 हजार नई नौकरियां दी जाएंगी.
केजरीवाल ने कहा कि एक गुजराती ने मुझे कहा कि गुजरात में भाजपा को 25 साल हो गए. भाजपा के मन में अहंकार आ गया है. हम यहां भाजपा कांग्रेस को हराने नहीं आए हैं. हम यहां देश को जीताने आए हैं. मुझे राजनीति करनी नहीं आती. 25 साल आपने भाजपा को दिया, एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए. साढ़े छह करोड़ लोगों के साथ गुजरात को आगे बढ़ाएंगे.
रोड शो शुरू होने से पहले केजरीवाल ने गुजराती में पूछा कि अहमदाबाद में क्या दृश्य है... केम छो... मजा मा छो... केजरीवाल ने कहा कि मैं राजनीति करना नहीं जानता, मुझे भ्रष्टाचार खत्म करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है. अगर दिल्ली में आप किसी सरकारी कार्यालय में जाते हैं तो आको पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद वहां भ्रष्टाचार सिर्फ 10 दिनों में खत्म हो गया है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में कोई रिश्वत मांगता है तो कहते हैं कि केजरीवाल और भगवंत मान आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं गुजरात में कांग्रेस या बीजेपी को हराने नहीं आया हूं, मैं गुजरातियों को जीतना चाहता हूं. हम यहां भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं, आप को एक मौका दें. सभी पार्टी को आप लोग भूल जाओगे.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान साबरमती आश्रम पहुंचे. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज गुजरात के साबरमती आश्रम जाने का सौभाग्य मिला. यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है, ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यहां गांधीजी की पूज्य आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं स्वयं को धन्य मानता हूं कि मैं भी उस देश में पैदा हुआ जिस देश में गांधीजी पैदा हुए. इस दौरान केजरीवाल ने चरखा भी चलाया.
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि गांधीजी के आश्रम में आज़ादी की लड़ाई के दौरान इस्तेमाल हुईं वस्तुएं देखने को मिली. इनमें उनके लिखे पत्र भी शामिल थे. गांधीजी के आदर्श सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं.
ये भी पढ़ें