सूरत में रहने वाली लड़की से रेप मामले में आसाराम पर आरोप तय करने को लेकर शनिवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. गांधीनगर कोर्ट में सुनवाई के दौरान आसाराम के पेश न होने के चलते कोर्ट ने अगली तारीख 10 अगस्त की दी है.
आसाराम पर जोधपुर में लड़की से यौन शोषण के मामले को लेकर रोज सुनवाई हो रही है. याद रहे कि सूरत रेप केस में आसाराम जब तक गांधीनगर कोर्ट में पेश नहीं होंगे, तब तक उन पर आरोप तय नहीं किए जा सकते हैं.
कोर्ट की सुनवाई के दौरान आसाराम की पत्नी और बेटी मौजूद रहीं.