यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम को बुधवार को आखिरकार पुलिस मेडिकल जांच के लिए अहमदाबाद के शोला सिविल अस्पताल में ले गई. आसाराम का पोटेंसी टेस्ट कराया जाना है.
गौरतलब है कि आसाराम को मंगलवार को ही शोला सिविल अस्पताल जाना था, लेकिन बीमारी का बहाना करके आसाराम नहीं गए थे. मंगलवार रात को चक्कर और ब्लड प्रेशर डाउन होने का बहाना करके आसाराम ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था.
आसाराम के आश्रम के इलेक्ट्रिसिटी मीटर में गड़बड़ी
आसाराम बापू के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मा्मला है तीर्थ नगरी पुष्कर के पञ्च कुंड स्थित आसाराम के आश्रम का, जहां बिजली के मीटर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
पिछले दिनों बिजली मीटर सर्वे टीम की जांच के दौरान यह मामला सामने आया है. सर्वे में आसाराम के आश्रम का बिजली मीटर धीमा पाया गया है. इसके चलते बिजली विभाग हरकत में आ गया और आनन्-फानन में मीटर को हटवाकर लेबोरेट्री में जांच के लिए भिजवा दिया.
यादव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किये गए सर्वे में बिजली मीटर के धीमा पाए जाने पर विभाग ने आश्रम के ट्रस्ट के मीटर को बदलकर इसे लेबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिया गया साथ ही आसाराम ट्रस्ट से 4.70 लाख रुपये की निर्धारण राशी वसूली की गई जिसे ट्रस्ट द्वारा 13 अक्टूबर को बिजली विभाग के कार्यालय में जमा करा दिया गया है.