scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल का तंज, 'बार-बार गुजरात आ रहे PM मोदी, क्या नर्वस है BJP?'

हार्दिक ने ट्वीट किया, 'गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं, मतलब असक्षम हैं. हँसी आ रही हैं, हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ. मोदी जी बार-बार गुजरात आ रहे है, क्या भाजपा नर्वस हैं !!!''.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल का बीजेपी पर वार
हार्दिक पटेल का बीजेपी पर वार

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की जंग शुरू हो गई है. इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभा रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार सुबह ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा.

हार्दिक ने ट्वीट किया, 'गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं, मतलब असक्षम हैं. हँसी आ रही हैं, हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ. मोदी जी बार-बार गुजरात आ रहे है, क्या भाजपा नर्वस हैं !!!''. गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले एक महीने में करीब 4 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. अगले हफ्ते पीएम फिर गुजरात जा सकते हैं.

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. गुजरात की बीजेपी सरकार पिछले काफी समय से हार्दिक के निशाने पर है. आज तक के कार्यक्रम में हार्दिक ने कहा था कि भारत की पहचान ही अनेकता में एकता है. जब से देश है तब से जाति है. एक करोड़ 20 लाख पाटीदार हैं. मैं जिस कौम से आता हूं उसकी बात करना मेरा फर्ज है.

Advertisement

पटेल ने कहा कि यदि मोदी सरकार या कोई भी सरकार अंग्रेज बनने की कोशिश करेगी तो आम आदमी के पास भगत सिंह बनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

हार्दिक ने कहा कि संविधान में आरक्षण की बात कही गई है, तो उसी संविधान में सबके अधिकार की भी बात कही गई है. आज पटेल समुदाय की हालत काफी खराब है. इसलिए उसे आरक्षण मिलना चाहिए. ओबीसी कोटे को 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 से 32 फीसदी करें और पटेलों को ओबीसी में शामिल करें. पाटीदारों को आरक्षण चाहिए सरकार चाहे जहां से लाकर दे.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लेकिन गुजरात की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement