गुजरात चुनाव में अहम किरदार बन चुके पाटीदार नेता हार्दिक नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते जा रहे हैं. शुक्रवार को हार्दिक ने ट्वीट कर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि पिछले 22 साल में जितने भी आंदोलन हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने कोई भी मांग को स्वीकार नहीं किया है.
हार्दिक ने लिखा कि पहले लेवल टेस्ट में ही चुनाव आयोग की 3500 VVPAT मशीनें फेल हुई हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी अब चुनाव में गोलमाल करके ही जीतेगी. गौरतलब है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से वीवीपैट मशीनों से वोट डाले जाएंगे.
पिछले 22 साल में जीतने भी जन आंदोलन गुजरात में हुए है इसमे बीजेपी सरकारने किसी भी जन आंदोलन की एक भी मांग स्वीकृत नहि की !!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 3, 2017
चुनाव आयोग के पहले लेवल टेस्ट में ही 3550 VVPAT मशीनें फेल हुईं,में दावे के साथ कह सकता हूँ कि भाजपा गोलमाल करके ही अब चुनाव लड़ेगी ।।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 3, 2017
हार्दिक पटेल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. गुरुवार को भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का जो हमने प्रयोग किया था, वह बिल्कुल असफल निकला था. इसके अलावा भी हार्दिक ने ट्वीट किया कि क्या सिर्फ दो लोगों के विकास के लिए करोड़ों लोगों को परेशान किया जा सकता है.
आपको बता दें कि लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पटेल इन चुनावों में कांग्रेस का साथ देंगे. कांग्रेस ने हार्दिक की 5 में से 4 शर्तों को भी मान लिया था. हालांकि, कांग्रेस किस तरह संवैधानिक रूप से पाटीदारों को आरक्षण देगी इस मुद्दे पर बात फंसी हुई है. हार्दिक ने कांग्रेस को 7 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही हार्दिक पटेल से मुलाकात कर सकते हैं.
गुजरात में युवा तिकड़ी के भरोसे बैठी कांग्रेस को पहले ही दलित नेता जिग्नेश मेवाणी झटका दे चुके हैं. उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ ना जाने का निर्णय लिया है. हालांकि, अल्पेश ठाकोर कांग्रेस से हाथ मिला चुके हैं. अब सभी निगाहें हार्दिक पटेल पर टिकीं हैं.