गुजरात में पाटीदार नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को खरीद फरोक्त का आरोप लगाते हुए घेर लिया है. पहले नरेंद्र पटेल और अब निखिल सवानी ने बीजेपी को छोड़ दिया. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने इंडिया टुडे की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात अमूल्य है, गुजरात को खरीदा नहीं जा सकता है. ना ही कभी बिकाऊ था, ना ही कभी बिकेगा.
Gujarat is priceless. It has never been bought. It can never be bought. It will never be bought.https://t.co/czGCQzrxY4
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 23, 2017
चुनाव से भाग रही है बीजेपी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्यसभा चुनावों में भी कांग्रेस विधायकों को भी खरीदने की कोशिश हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कल पीएम गुजरात गए थे, वहां 6.5 करोड़ गुजरातवासी से पीएम ने कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो आपका पैसा बंद कर दूंगा.
मनीष तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से भाग रही है, चुनाव को टालना चाह रही है. बीजेपी गुजरात हार रही है, जनता बीजेपी के खिलाफ विद्रोह कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अब दिवाली की छुट्टियों से वापस आकर गुजरात चुनाव का ऐलान करना चाहिए. तिवारी ने कहा कि घूसखोरी मामले में बीजेपी के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए.
निखिल सवानी ने दिया झटका
भारतीय जनता पार्टी को गुजरात चुनाव से पहले एक और झटका लगा है. 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए निखिल सवानी ने कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं. मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया, पाटीदार समाज के हित के लिए ही बीजेपी के साथ जुड़ा था.
लेकिन अब मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है. मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं.
पहले नरेंद्र पटेल ने फोड़ा था कैशबम
बता दें कि इससे पहले बीजेपी में पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने भी बीजेपी पर पैसे देने का आरोप लगाया था. नरेंद्र पटेल रविवार शाम 7 बजे ही बीजेपी में शामिल हुए थे और रात में 11 बजे उन्होंने मीडिया को बताया कि BJP ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए का पेशकश की है. नरेंद्र पटेल के मुताबिक उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे.