कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है. राहुल गांधी ने पारदी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सारा पैसा 5-7 उद्योगपतियों को दे दिया, गुजरात की जनता को कोई भी फायदा नहीं हुआ. रैली संबोधित करने के बाद राहुल ने किसानों से भी मुलाकात की.
महाभारत की लड़ाई से पहले दुर्योधन अर्जुन-कृष्णजी से मिलने गए थे. तब कृष्ण जी ने कहा कि लड़ाई नहीं होनी चाहिए, बस पांच गांव चाहिए. लेकिन दुर्योधन के पास शक्ति थी, पैसा था उन्होंने कहा कि मैं पांडवों को सुई की नोंक जितनी भी ज़मीन नहीं दूंगा. गुजरात चुनाव में भी ऐसा है एक तरफ गुजरात की जनता है और दूसरी चरफ 4-5 उद्योगपति हैं.
राहुल ने कहा कि आज मोदी जी के पास बहुत शक्ति है, लेकिन गुजरात में कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि सच्चाई हमारे पास है. राहुल ने कहा कि कितना भी दम लगा लो, आप के पास सच्चाई नहीं है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि गुजरात में पहली बार मैंने देखा है कि कोई भी यहां पर खुश नहीं है, हर तरफ आंदोलन चल रहा है. उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात के जरिए 84 हजार करोड़ रुपए का वादा हुआ. ये पूरे हिंदुस्तान की करेंसी से 4 गुना ज्यादा है. राहुल ने कहा कि किसानों से बिजली, जमीन ले ली गई, लेकिन ना तो उन्हें रोजगार दिया गया और ना ही कोई फायदा हुआ.
राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देने की बात की थी. लेकिन उनके मंत्री ने लोकसभा में बताया कि हम 1 लाख युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. हमारा मुकाबला चीन से है.
बीजेपी की सूट-बूट वालों से यारी
राहुल गांधी ने गुरुवार को वलसाड जिले के नाना पोंधा में आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात का सच और बीजेपी का सच दो अलग चीजें हैं. बीजेपी का सच सूट-बूट वालों की यारी है. दोनों का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि गुजरात का सच है बेरोजगारी, किसानों का दर्द, महंगी शिक्षा, भ्रष्टाचार. पाटीदार युवकों और उना के दलितों को मिलने वाली लाठी गुजरात का सच है. गुजरात की लड़ाई सच और झूठ की लड़ाई है.
राहुल की सेल्फी पॉलिटिक्स
गुजरात दौरे पर राहुल गांधी की सेल्फी पॉलिटिक्स भी काफी चर्चा में है. पहले मंथशा के साथ भरूच में एक सेल्फी और उसके बाद अब वापी में कुछ युवाओं के साथ सेल्फी. युवा वोटरों को लुभाने के लिए राहुल गांधी का ये हथियार अभी तक कारगर साबित हुआ है.
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को जंबूसर में रैली को संबोधित किया था. राहुल ने वहां से पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी भाग खुश नहीं है. पूरे समाज में दुख और मुश्किल है. सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है. राहुल ने कहा कि गुजरात में एक अंडरकरंट चल रहा है, जो कि चुनाव में बीजेपी को लगने वाला है.