बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से उस बयान पर माफी मांगने को कहा है, जिसमें उन्होंने उत्तर भारतीयों पर हमलों के लिए गोहिल को जिम्मेदार ठहराया था. गुजरात कांग्रेस के नेता गोहिल ने चेतावनी भी दी है कि अगर विजय रूपाणी ने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी, तो वो उनके खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल करेंगे.
मंगलवार को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गोहिल ने विजय रूपाणी द्वारा लगाए गए आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. दरअसल, सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मिलने गए थे. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान दिया था कि गुजरात कांग्रेस के लोगों ने उत्तर भारतीयों पर हमला किया.
मुख्यमंत्री रूपाणी ने अल्पेश ठाकोर और शक्ति सिंह गोहिल का नाम लिए बिना गुजरात के दो नेता का जिक्र किया था. इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस नेता गोहिल ने माफी मांगने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को 2 दिन का वक्त दिया है. अगर दो दिन में मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते हैं, तो वो मुख्यमंत्री के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे.
इससे पहले शक्ति सिंह गोहिल गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमलों के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आरोप लगाया था कि गुजरात में बीजेपी की सोची समझी साजिश के तहत उत्तर भारतीयों पर हमले कराए गए. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को बर्खास्त करने और सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी.
कांग्रेस नेता गोहिल ने कहा था, 'ऐसी घटना से सच्चे गुजराती को शर्म महसूस हो रही है. मेरा भी सिर शर्म से झुक जाता है, जब बीजेपी की साजिश के तहत इस तरह की घटनाएं घटती हैं. वाइब्रेंट गुजरात के जरिए सरकार के चंद चहेते लोगों को बहुत कुछ मिला, लेकिन आम गुजराती को कुछ नहीं मिला.'