scorecardresearch
 

साबरमती नदी में कूदकर आयशा ने दी थी जान, तीन साल बाद भी पिता देख रहे इंसाफ की राह

साल 2018 में आयशा की शादी राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही आयशा को आरिफ द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के 6 महीने बाद से आरिफ ने आयशा को अहमदाबाद के वटवा में रहने वाले उसके पिता लियाकत अली के पास छोड़ दिया था. आरिफ अपनी पत्नी आयशा को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता था.

Advertisement
X
साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा (फाइल फोटो)
साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा (फाइल फोटो)

अतुल सुभाष सुसाइड केस पर पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ लोग 2021 में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा को भी याद कर रहे हैं. आयशा ने अपने पति आरिफ की वजह से आत्महत्या की थी. आयशा के पिता लियाकत अली ने आजतक से बात करते हुए कहा कि उन्हें सेशन कोर्ट से तो न्याय मिला लेकिन हाई कोर्ट से आरिफ को जमानत मिलने के बाद एक पिता और बेटी को न्याय मिलना अभी बाकी है.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2018 में आयशा की शादी राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही आयशा को आरिफ द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. शादी के 6 महीने बाद से आरिफ ने आयशा को अहमदाबाद के वटवा में रहने वाले उसके पिता लियाकत अली के पास छोड़ दिया था. आरिफ अपनी पत्नी आयशा को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता था. 

25 फरवरी 2021 को आयशा ने कर ली सुसाइड

आयशा अपने पति आरिफ से बेहद प्यार करती थी. वो आरिफ को बार-बार समझाया करती थी, लेकिन आयशा की हर कोशिश नाकाम साबित हुई. 25 फरवरी 2021 के दिन आयशा ने अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. उससे पहले उसने अपने पति आरिफ से बातचीत की थी. आरिफ ने उसे बहुत भला-बुरा सुनाने के बाद कहा कि अगर तुम आत्महत्या करो तो उसका वीडियो बनाकर मुझे जरूर शेयर करना. 

Advertisement

आयशा को इस बात से गहरी तकलीफ पहुंची और आयशा ने एक वीडियो बनाकर आरिफ को भेजा दिया. इसके बाद अपने पिता लियाकत अली से फोन पर बात करके आत्महत्या कर ली. आयशा की ओर से आरिफ को भेजा हुआ वीडियो और पिता से की हुई बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

सेशन कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

आयशा की आत्महत्या के बाद अहमदाबाद पुलिस ने आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और आरिफ को राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद केस चला और सेशन कोर्ट ने साल 2022 में आरिफ को 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके कुछ महीने बाद आरिफ ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी और उसे को जमानत मिल गई. आयशा के पिता ने कहा, 'यह कैसा न्याय है, मेरी बेटी आयशा के आत्महत्या करने के मामले में न्याय अभी अधूरा है.'

आयशा ने पिता को किया कॉल

आयशा के पिता लियाकत अली ने कहा, 'आयशा अहमदाबाद में एमए की पढ़ाई कर रही थी. उसे पीएचडी करना था. उसने 1 महीने पहले ही नौकरी शुरू की थी. एक दिन अचानक मुझे आयशा ने कॉल किया और कहा कि आज आरिफ से बात की तो आपसे बात करने का मन किया. आयशा को मैंने तब कहा था कि तू उसका स्वभाव जानती है तो क्यों उसे कॉल किया. मैंने उससे पूछा कि क्या बातचीत हुई. आयशा ने मुझे बातचीत की रिकॉर्डिंग व्हाट्सएप पर भेजने का कहा था. मैंने उसके बाद आयशा को घर आने के लिए कहा पर वो कुछ देर बाद नहीं आई तो मैंने और उसकी मम्मी ने उससे दोबारा बात की. आयशा ने सबकुछ रोते हुए हमें बताया. आयशा को आरिफ ने दूसरी शादी करने की बात बताई थी.'

Advertisement

'मैंने आयशा को बहुत समझाया'

उन्होंने कहा, 'आयशा बहुत मजबूत लड़की थी. आयशा ने आरिफ से बात की और कहा कि वो उसके खिलाफ 498 के तहत दर्ज केस वापस ले लेगी. आयशा ने आरिफ से माफी तक मांगी थी और खुदको अपना लेने की बात कही. उसने कहा कि अगर आरिफ ने उसे नहीं अपनाया तो वो आत्महत्या कर लेगी. आरिफ ने आयशा से कहा कि अगर तू आत्महत्या करे तो वीडियो बनाकर भेज देना. आरिफ की यह बात आयशा के दिल पर लग गई और आयशा ने वीडियो बनाकर आरिफ को भेजा फिर मुझे कॉल की. तब मैंने आयशा को आत्महत्या नहीं करने के लिए बहुत समझाया, कसम दी लेकिन आयशा ने वो किया जो उसे नहीं करना चाहिए था.'

जेल से बाहर आते ही आरिफ ने लिखा- 'टाइगर इज बैक'

आयशा के पिता लियाकत अली ने कहा, 'आयशा की आत्महत्या के बाद गुजरात सरकार में तब गृह राज्यमंत्री रहे प्रदीप सिंह जाडेजा ने हमारी सहायता की थी. हमें सरकारी वकील दिया गया. फास्टट्रैक कोर्ट में 11 महीने केस चला. 100 लोगों की गवाही हुई और आरिफ को 10 साल की सजा के साथ 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई. लेकिन कुछ दिन बाद आरिफ को जमानत मिल गई. वो घर भी नहीं पहुंचा था, उसने सोशल मीडिया पर 'टाइगर इज बैक' लिखकर वीडियो शेयर कर दिया. डेढ़ साल जेल में रहने के बाद भी आरिफ को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं था.'

Live TV

Advertisement
Advertisement