गुजरात में एक नवजात इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ये बच्चा अपने दो शरीर के चलते चर्चा में हैं. इस बच्चे का एक सिर के साथ दूसरा सिर जुड़ा हुआ है.
हलवद तहसील के चाड़ध्रा गांव में 27 साल की हीराबेन राणा वाडिया ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को दो सिर देखकर सब चौंक गए. महिला ने जैसे दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया, उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शुरुआती जांच के बाद महिला और बच्चे को अहमदाबाद सिविल रेफर कर दिया गया.
अब अहमदाबाद सिविल अस्पताल में बच्चे का ऑपरेशन किया जाएग. जहां बच्चे के शरीर के साथ जुड़ा दूसरा सिर को अलग किया जाएगा. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि एक लाख बच्चों में एक ही ऐसा केस पाया जाता है. इस तरह के केस को मेन्सेमायलोशिल कहा जाता है.