scorecardresearch
 

Gujarat: चुप नहीं हो रहा था मासूम तो दादी ने दांतों से काटा, बुरी तरह पीटा, अस्पताल में हो गई मौत

गुजरात में एक मासूम चुप नहीं हुआ तो दादी ने उसे दांतों से काटा. इतना पीटा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी दादी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
मासूम को दादी ने बुरी तरह पीटा, अस्पताल में हो गई मौत (सांकेतिक फोटो)
मासूम को दादी ने बुरी तरह पीटा, अस्पताल में हो गई मौत (सांकेतिक फोटो)

गुजरात के अमरेली जिले में एक साल का मासूम रोने से चुप नहीं हुआ तो उसकी दादी ही हैवान बन गई और उसकी पूरी बॉडी को दांतों से काट डाला. दादी का इससे भी मन नहीं भरा तो मासूम को इतना पीटा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

Advertisement

जानकारी के अनुसार, राजस्थली गांव के रहने वाले 14 महीने के एक मासूम को बीते तीन सितंबर को सिविल अस्पताल लाया गया था. उस समय बच्चे गाल, आंख, माथे, हाथ और पैर पर दांत से बुरी तरह काटे हुए निशान थे. बच्चे के मुंह, दोनों जांघ, हाथ पर बुरी तरह से मारे जाने के निशान भी थे. अस्पताल पहुंचे 14 महीने के मासूम की हालत बहुत ही नाजुक थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

तंत्र-मंत्र के चक्कर में दादी ने की ऐसी हालत?

मासूम बच्चे के पूरे शरीर पर दांतों से काटे जाने के निशान को देखकर पुलिस को आशंका है कि शायद किसी तांत्रिक विधि के चक्कर में बच्चे की दादी कुलशन सैयद द्वारा बच्चे की ऐसी हालत की गई हो. जिसके बाद बच्चे की हत्या की जाने की आशंका के चलते पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भावनगर सिविल अस्पताल भेजा. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की मौत उसे दांतों से काटे और बुरी तरह से मारे जाने की वजह से हुई. इस मामले में मासूम की दादी कुलशन सैयद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.  

Advertisement

क्या था पूरा मामला?

अमरेली जिला पुलिस हेड क्वार्टर के सब इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि बीते तीन सितंबर को कुलसन सैयद अपने दोनों बेटों के बच्चों को लेकर दोपहर में आराम करने कमरे में गई थी. तब 14 महीने का बच्चा अलीरजाक सैयद रोने लगा, अनेक कोशिशों के बावजूद बच्चा चुप नहीं हुआ तो ग़ुस्से में आकर कुलसन सैयद ने अपने पोते को दांतों से काटा और बुरी तरह से पीटा है. जिसकी वजह से मासूम बच्चे की मौत हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement