गुजरात के अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) ई-बाइक की बैटरी चार्ज हो रही थी. उसी दौरान उसमें विस्फोट (blast) हो गया और आग लग गई. जिस समय आग लगी, उस वक्त घर में तीन तीन लोग मौजूद थे, जो लपटें देख जान बचाकर भागे और बेडरूम में खिड़की के पास पर बैठ गए. सूचना के बाद तीनों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना अहमदाबाद के वासणा बैराज रोड पर स्थित सिद्धशीला फ्लैट्स की तीसरी मंजिल की है. यहां घर के ड्राइंग रूम में सुबह 5 बजे आग लग गई. यह आग घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी में ब्लास्ट होने से लगी. बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद विस्फोट हो गया था और आग पूरे घर में फैल गई. इस दौरान घर में तीन लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: खिलौने से खेल रहा था 9 साल का बच्चा, तभी बैटरी में हुआ ब्लास्ट और झुलस गया चेहरा
घर में मौजूद लोग आग से बचने के लिए बेडरूम में खिड़की की छत पर जाकर बैठ गए. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जमालपुर फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और आग में फंसीं दो महिलाओं और एक युवक समेत तीनों को रेस्क्यू किया और आग पर काबू पाया.
अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को चार्ज करने के लिए रात के समय ड्राइंग रूम में टीवी के पास चार्जिंग प्वाइंट में प्लग किया गया था. अचानक बैटरी में धमाका हुआ और बेडरूम में आग लग गई. इससे टीवी, फर्नीचर सहित घर का सामान जल गया. घर में मौजूद तीर्थ शाह, खुशी शाह और भूमिका बेन जान बचाने के लिए बेडरूम में खिड़की की छत पर जा बैठे थे. तीनों को टीम ने रेस्क्यू किया.
लोगों को कहना है कि ऐसी घटना इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने वालों में चिंता पैदा करती है, चार्जिंग के लिए पर्याप्त सुविधा ना होने की वजह से लोग व्हीकल की बैटरी चार्ज करने के लिए घर में रखते हैं, जो जानलेवा हो सकता है.