बनासकांठा में एक बार फिर भालू के आंतक के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल कुछ महीने पहले ही इस भालू ने गांव के तीन लोगों की जान ले ली थी. इस बार गांव के लोग काफी डरे हुए हैं.
मंदिर में घुस आया भालू
रविवार शाम जैसोर के अमरनाथ मंदिर में भी भालू घुस आया था, जिसके चलते मंदिर में भगदड़ मच गई. हालांकि कुछ ही देर में भालू वहां से गायब हो गया था.
खोज में लगी वन विभाग की टीम
सोमवार सुबह जब जोरपुरा गांव में हदसिंह चौहाण नाम का एक किसान अपने खेत की ओर जा रहा था, उसी वक्त अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया और किसान बुरी तरह घायल हो गया. किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वन विभाग व पुलिस की टीम भालू की खोज में लगी हुई है.
भालू से लोगों को खतरा
गौरतलब है कि बनासकांठा के जेस्सोरे स्लोथ बेयर सैंक्चुरी में पिछली गिनती के मुताबिक 200 से ज्यादा भालूओं की गिनती हुई थी. हालांकि यहां इन दिनों पूर्णिमा का मेला लगना शुरू हो गया है. ऐसे में लाखों लोग यहां पर पैदल चलकर अंबाजी दर्शन के लिए आते हैं. अब भालू अगर ग्रामीण इलाकों में घुसते हैं, तो कई लोगों को नुकसान पहुंच सकता है.