गुजरात के अहमदाबाद में आजकल एक नया पोस्टर चर्चा में है. मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के साथ इस्लामिक चिन्ह की तस्वीर लगे इस पोस्टर में कुरान के संदेश का जिक्र किया गया है. गुजरात सरकार के गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड की ओर से लगवाए गए इस पोस्टर में कहा गया है कि कुरान गौ रक्षा की बात कहती है.
जन्माष्टमी के मौके पर मुस्लिमों को शुभकामनाएं देने के लिए भी ऐसे पोस्टरों का इस्तेमाल किया गया है. इनके जरिए बीफ न खाने की भी सलाह दी गई है.
उठने लगे सवाल
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पोस्टर में कहा गया है कि कुरान में इस बात का जिक्र है कि बीफ खाने से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं. सभी को गाय का सम्मान करना चाहिए.
हालांकि इस संबंध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती अहमद देवलावी ने कहा, 'कुरान में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है. यह मुस्लिमों को भ्रमित करने की साजिश लग रही है.'
20 पेजों में आया था अनुवाद
एक अन्य मुस्लिम नेता गुलाम मुहम्मद कोया ने भी कहा कि कुरान में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है. वहीं, दूसरी ओर गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वल्लभभाई कठीरिया ने कहा. 'मुझे 20 पेजों में कुरान की आयतों का अनुवाद मिला, जो हिंदी और गुजराती में है.'