पिछले कुछ सालों के अंदर गुजरात के यात्राधाम बेट द्वारका में सरकारी और गोचर भूमि पर हुए गैरकानूनी निर्माण को अब पूरी तरह से हटा दिया गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे दिया था और अब बेट-द्वारका को 100 प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. ये बात गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर कही है.
सोशल मीडिया पर हर्ष संघवी ने अतिक्रमण हटाने के बाद की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में संघवी ने लिखा,'देवभूमि द्वारका के सातों द्वीप पूर्णतया अवैध निर्माण मुक्त किए गए. द्वारका के 7 अलग-अलग द्वीपों पर अवैध कब्जे पूरी तरह हटा दिए गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस बल ने 36 अवैध धार्मिक अतिक्रमण हटा दिए हैं.'
सांस्कृतिक विरासत हुई संरक्षित
अपनी पोस्ट में हर्ष संघवी ने आगे कहा,'पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से पूरे जिले में अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही चल रही थी. 7 द्वीपों को 100 प्रतिशत अवैध निर्माण मुक्त कर लिया गया है.' राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए मंत्री ने जिला प्रशासन की टीम के समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना भी की है.