scorecardresearch
 

भुजः राम मंदिर चंदा के लिए निकली यात्रा के दौरान हिंसा, 40 लोग गिरफ्तार

राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को भुज जिले के अंजार तहसील के किराना गांव में एक यात्रा निकाली गई थी और उस यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की वारदात हुई थी जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई थी.

Advertisement
X
भुज में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए फंड इकट्ठा करने जाते लोग
भुज में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए फंड इकट्ठा करने जाते लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंदा लेने निकली यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा
  • पुलिस ने तीन घटनाओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की
  • 8 से 10 लोगों के खिलाफ दंगे फैलाने के आरोप में केस

गुजरात के भुज में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए फंड इकट्ठा करने निकली यात्रा के दौरान दंगे करने के आरोप में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे इलाके में पुलिस ने फिलहाल किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी है.  

Advertisement

असल में, जिले के अंजार तहसील के किराना गांव में राम मंदिर निर्माण के लिए फंड इकट्ठा करने निकली यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच में हुई भिड़ंत को लेकर आज मंगलवार को भुज पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. भुज पुलिस ने अलग-अलग तीन घटनाओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी ओर दोनों ही समाज के लोगों ने आम जनता से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें.

राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को यहां पर एक यात्रा निकाली गई थी और उस यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की वारदात हुई थी जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई थी.

भुज में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
भुज में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

वारदात के बाद भुज पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 8 से 10 लोगों के खिलाफ दंगे फैलाने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था, जबकि 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रैली निकालने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

प्रशासन ने फिलहाल पूरे हालात पर नियंत्रण कर लिया है. साथ ही सभी आरोपी लोगों पर आईपीसी की धारा 323, 143, 147, 149, 337, 296 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे इकट्ठे करने के नाम पर खुद के फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए दंगे करना जैसी धाराएं भी लगाई गई हैं. साथ ही इस यात्रा के तहत कलेक्टर के जरिए जारी किए गए नोटिफिकेशन का उल्लंघन करने का भी मामला विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया गया है.

पुलिस ने 40 लोगों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा इंतजाम काफी कड़े कर दिए हैं. वहीं इस पूरे इलाके में पुलिस ने फिलहाल किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी है. राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस की ओर से क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने के लिए अपील की गई है.

Advertisement
Advertisement