गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. केजरीवाल ने ट्वीट किया और हमला करने वालों को गुंडा और लफंगा कहा है. केजरीवाल ने इस घटना को लेकर एक पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अहिंसात्मक तरीके से विरोध करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है.
जानकारी के मुताबिक, आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने की खबर है. आप कार्यकर्ता यहां बीजेपी कार्यालय का घेराव करने आए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और आपस में भिड़ गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने आप के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. केजरीवाल ने कहा-
देखिए इन गुंडों लफंगों को. खुलेआम मारपीट कर रहे हैं. देशभर में गुंडागर्दी कर रखी है. ऐसे देश आगे बढ़ेगा? ये लोग कभी आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, रोजगार नहीं देंगे. क्योंकि इन्हें राजनीति के लिए बेरोजगार गुंडे और लफंगे चाहिए. सभी देशभक्त युवाओं को इनके खिलाफ एकजुट होना होगा.
देखिए इन गुंडों लफ़ंगों को। खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। देशभर में गुंडागर्दी कर रखी है। ऐसे देश आगे बढ़ेगा? ये लोग कभी आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, रोज़गार नहीं देंगे।क्योंकि इन्हें राजनीति के लिए बेरोज़गार गुंडे और लफ़ंगे चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2022
सभी देशभक्त युवाओं को इनके ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा https://t.co/WYion2hTuw
आप के 13 नेताओं के खिलाफ केस
इस घटना के बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत 13 लोगों के खिलाफ हाथापाई करने के आरोप में केस दर्ज किया है. हालांकि, बाद में गिरफ्तार हुए आप नेताओं को जमानत मिल गई.
સુરતના સંધર્ષશિલ નગરસેવકોને તેમની લડાઈ બદલ માનનીય અરવિંદ કેજરિવાલજીયે પત્ર દ્વારા અભિનંદન પાઠવવામાં આવ્યા.
— Manoj Sorathiya (@manoj_sorathiya) May 2, 2022
thank you @ArvindKejriwal
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/Lz9n2afYGh
विवाद में आप के दो नेता जख्मी
बताते हैं कि इस पूरे बवाल में आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था. इस घटना के बाद आप नेता को 10 दिन से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था.