scorecardresearch
 

'देखिए गुंडों-लफंगों को...' गुजरात में AAP कार्यकर्ता की पिटाई पर भड़के अरविंद केजरीवाल

गुजरात के सूरत में आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने की खबर है. आप कार्यकर्ता यहां बीजेपी कार्यालय का घेराव करने आए गए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और आपस में भिड़ गए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल ने पिटाई का एक वीडियो शेयर किया है.
अरविंद केजरीवाल ने पिटाई का एक वीडियो शेयर किया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूरत में BJP-AAP वर्कर्स आपस में भिड़े
  • BJP कार्यालय का घेराव करते वक्त घटना

गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. केजरीवाल ने ट्वीट किया और हमला करने वालों को गुंडा और लफंगा कहा है. केजरीवाल ने इस घटना को लेकर एक पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अहिंसात्मक तरीके से विरोध करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने की खबर है. आप कार्यकर्ता यहां बीजेपी कार्यालय का घेराव करने आए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और आपस में भिड़ गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने आप के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. केजरीवाल ने कहा- 

देखिए इन गुंडों लफंगों को. खुलेआम मारपीट कर रहे हैं. देशभर में गुंडागर्दी कर रखी है. ऐसे देश आगे बढ़ेगा? ये लोग कभी आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा, रोजगार नहीं देंगे. क्योंकि इन्हें राजनीति के लिए बेरोजगार गुंडे और लफंगे चाहिए. सभी देशभक्त युवाओं को इनके खिलाफ एकजुट होना होगा.

 

Advertisement

आप के 13 नेताओं के खिलाफ केस

इस घटना के बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 13 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत 13 लोगों के खिलाफ हाथापाई करने के आरोप में केस दर्ज किया है. हालांकि, बाद में गिरफ्तार हुए आप नेताओं को जमानत मिल गई. 

विवाद में आप के दो नेता जख्मी

बताते हैं कि इस पूरे बवाल में आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था. इस घटना के बाद आप नेता को 10 दिन से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था.

 

Advertisement
Advertisement