scorecardresearch
 

सबसे बड़ी पार्टी, सबसे ज्यादा वोट और सबसे ज्यादा नोट, ये हैं गुजरात BJP के नए अध्यक्ष

गुजरात बीजेपी के नए अध्यक्ष बने सीआर पाटिल ने 2019 लोकसभा चुनाव में देश में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इतना ही नहीं वो गुजरात में बीजेपी के सबसे अमीर सांसद माने जाते हैं. बीजेपी ने उन्हें जीतूभाई वाघाणी की जगह पार्टी की कमान सौंपी हैं.

Advertisement
X
गुजरात बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल
गुजरात बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल

Advertisement

  • सीआर पाटिल तीसरी बार लोकसभा सांसद बने
  • 2019 में जीत का रिकॉर्ड सीआर पाटिल के नाम

दुनिया की सबसे बड़ी सियासी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीतूभाई वाघाणी की जगह सांसद सीआर पाटिल को गुजरात में पार्टी की कमान सौंपी है. सीआर पाटिल ने 2019 लोकसभा चुनाव में देश में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इतना ही नहीं वो गुजरात में बीजेपी के सबसे अमीर सांसद माने जाते हैं.

गुजरात की नवसारी से तीसरी बार सांसद चुने गए सीआर पाटिल गुजरात में राजनीति के तगड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. पाटिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात पार्टी अध्‍यक्ष के पद पर सांसद सीआर पाटिल को नियुक्‍त किया. बीजेपी ने भी इस बार मराठी चेहरे को उतारकर नया प्रयोग करने की कोशिश की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सीआर पाटिल बने गुजरात BJP के नए अध्यक्ष, वाराणसी में PM के चुनाव में रही है अहम भूमिका

सीआर पाटिल की छवि एक कर्मठ नेता व कुशल बिजनेसमैन की रही है. दक्षिण गुजरात में उनकी अच्‍छी पकड़ मानी जाती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत काशीराम राणा के बाद पहली बाद दक्षिण गुजरात के किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वहीं, कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया है और अध्‍यक्ष के पद पर अमित चावड़ा अभी भी मौजूद हैं. इस तरह से गुजरात के राजनीतिक सियासत में पटेल बनाम पाटिल के बीच सियासी मुकाबला होगा.

1955 में महाराष्ट्र के जलगांव में जन्मे सीआर पाटिल 1989 में बीजेपी से जुड़े. उन्होंने आईटीआई, सूरत से टेक्निकल ट्रेनिंग हासिल की है. बीजेपी संगठन में लंबे समय तक काम करने के बाद उन्हें 2009 में वलसाड जिले का प्रभारी बनाया गया और इसी साल उन्हें नवसारी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया, जिसमें वह जीत गए. 2014 में सीआर पाटिल दूसरी बार साढ़े पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की और तीसरी तो देश में सबसे अधिक 6,89,668 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था. 2019 में यह देश की सबसे बड़ी जीत थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के सत्ता संघर्ष पर हार्दिक पटेल बोले- घर का झगड़ा घर में ही सुलझ जाएगा

Advertisement

सीआर पाटिल गुजरात में बीजेपी के सबसे अमीर राजनेताओं में गिने जाते हैं. उनकी संपत्ति की बात करें तो गुजरात इलेक्शन वॉच एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के लिहाज से पाटिल के पास 44.6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है जबकि, उनके ऊपर 5.68 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इस तरह वह गुजरात में सबसे अधिक संपत्ति वाले सांसद गिने जाते हैं.

सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोर टीम में शामिल रहे हैं. वे वाराणसी में प्रधानमंत्री के चुनाव की अहम जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं. गुजरात बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर इस बार बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी ने सीआर पाटिल को लाकर प्रदेश की राजनीति में नए संकेत दिए हैं. गुजरात की राजनीति में बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष पद पर किसी मराठी चेहरे को उतारकर कुछ नया प्रयोग करने के मूड में है.

Advertisement
Advertisement