scorecardresearch
 

तुलसी विवाह कार्यक्रम में पहुंचे BJP विधायक ने सिंगर्स पर लुटाए रुपए, Video हुआ वायरल

वीडियो अमरेली के जाफराबाद का है. गुरुवार को देव उठनी एकादशी (तुलसी विवाह) का त्योहार था. इसके चलते जाफराबाद में मौजूद वराह स्वरूप मंदिर में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उत्तरी गुजरात के कलाकार प्रस्तुती देने के लिए पहुंचे थे. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे थे.

Advertisement
X
गायकों पर बीजेपी नेता ने उड़ाए नोट (Screengrab).
गायकों पर बीजेपी नेता ने उड़ाए नोट (Screengrab).

गुजरात के अमरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक कार्यक्रम में गायकों पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. बताया गया है कि नोट उड़ाने वालों में बीजेपी का विधायक भी शामिल है. तुलसी विवाह कार्यक्रम के दौरान गायकों पर नोट उड़ाए गए.

Advertisement

दरअसल, वीडियो अमरेली के जाफराबाद का है. गुरुवार को देव उठनी एकादशी (तुलसी विवाह) का त्योहार था. इसके चलते जाफराबाद में मौजूद वराह स्वरूप मंदिर में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उत्तरी गुजरात के कलाकार प्रस्तुती देने के लिए पहुंचे थे. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे थे.

भाजपा नेता ने कलाकारों पर उड़ाए नोट

गायक स्टेज पर प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान भाजपा के विधायक हीरा सोलंकी सहित दो-तीन लोग हाथ में नोटों की गड्डियां लेकर स्टेज पर पहुंच गए और गाना गा रहे कलाकारों पर नोट उड़ाने लगे. कार्यक्रम का जो वीडियो सामने आया उसमें नजर आ रहा है कि तीन लोग स्टेज पर उनके हाथ में नोटों की गड्डियां हैं. भाजपा विधायक सहित अन्य दो व्यक्तियों ने गाना गा रहे कलाकारों पर जी भर के नोट उड़ाए.

Advertisement

देखें वीडियो...

 नोट उड़ाना आम बता है: बीजेपी विधायक

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक हीरा सोलंकी ने कहा ''सौराष्ट्र मे आमतौर पर यह ट्रेडिशन रहा है. जहां ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में दान इकट्ठा किया जाता है. यह जो पैसे आते हैं वो मंदिर के धार्मिक या फिर सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं. कल भी इसी तरह सभी ने नोटों की बारिश की थी जो एक ट्रेडिशन है. ऐसे संगीत कार्यक्रम जिसे लोक भाषा में "ड़ायरा" कहते है वहां यह नोट उड़ाना आम बात है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement