scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव में ग्रामीण सीटों पर खराब प्रदर्शन के बाद BJP का मिशन गांव

गुजरात विधानसभा चुनाव में ग्रामीण इलाकों में खराब प्रदर्शन से चिंतित बीजेपी अब मिशन गांव शुरू करने की तैयारी में है. बीजेपी ने अपना पूरा ध्यान ग्रामीणों इलाकों के लिए होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों पर लगा दिया है. पार्टी ने ग्रामीण इलाकों को ज्यादा तवज्जों देने की रणनीति बनाई है.

Advertisement
X
गुजरात चुनाव में ग्रामीण इलाकों में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में मंथन
गुजरात चुनाव में ग्रामीण इलाकों में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में मंथन

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में ग्रामीण इलाकों में खराब प्रदर्शन से चिंतित बीजेपी अब मिशन गांव शुरू करने की तैयारी में है. बीजेपी ने अपना पूरा ध्यान ग्रामीणों इलाकों के लिए होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों पर लगा दिया है. पार्टी ने ग्रामीण इलाकों को ज्यादा तवज्जों देने की रणनीति बनाई है.

इसके तहत बीजेपी फरवरी में होने वाले 75 स्थानीय पालिका चुनावों और बनासकांठा जिला पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को इसी सिलसिले में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी संगठन की बैठक हुई, जिसमें गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी के साथ ही संगठन मंत्री वी सतीश, जिला अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान निकाय चुनाव में ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को मजबूत बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. साथ ही हालिया विधानसभा चुनाव में ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को कम वोट मिलने के कारणों पर मंथन किया गया. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जहां एक ओर शहरी इलाकों में शानदार जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में उसको कांग्रेस के हाथों मुंह की खानी पड़ी.

Advertisement

इस चुनाव में ज्यादातर इलाकों में कांग्रेस ने बाजी मारी. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 122 सीटें ग्रामीण इलाकों में हैं. कांग्रेस को 122 ग्रामीण सीटों में से 71 सीटों पर जीत मिली. वहीं, सौराष्ट्र और ग्रामीण इलाकों की सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लिहाजा बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए स्थानीय निकाय चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement