scorecardresearch
 

कौन हैं गुजरात विधानसभा में पहली बार पहुंचने पर नतमस्तक होने वाले BJP विधायक?

जूनागढ़ से बीजेपी विधायक संजय कोरडिया विधानसभा भवन में प्रवेश करने से पहले नतमस्तक हुए. उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो बोले- ''जैसे में मंदिर जाकर नतमस्तक होता हूं, वैसे भी यहां पर हुआ, मैं विधानसभा को मंदिर मानता हूं.'' सोमवार को सभी विधायकों को शपथ दिलवाई गई.

Advertisement
X
जूनागढ़ से विधायक संजय कोरडिया.
जूनागढ़ से विधायक संजय कोरडिया.

हाल में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापस आई है. बीजेपी को इस बार कुल 182 सीटों में से156 सीटें मिली हैं. अन्य पार्टियां एक बार फिर कम सीटों में सिमटी रह गईं. यूं कहें कि गुजरात में नाम का विपक्ष है.

Advertisement

नई सरकार में विधायकों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान 182 विधायकों को शपथ दिलाई गई. जब नए एमएलए विधानसभा पहुंचे तो इन्हीं में शामिल बीजेपी विधायक संजय कोरडिया अपना सिर झुकाते हए विधानसभा भवन के सामने नतमस्तक हो गए.

जैसे मंदिर में नतमस्तक होता हूं, वैसे ही यहां भी हुआ

जूनागढ़ से बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने संजय कोरडिया ने भी शपथ ली. जब कोरडिया विधानसभा भवन पहुंचे तो भवन में प्रवेश करने से पहले नतमस्तक हुए. उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो बोले- ''जैसे में मंदिर जाकर नतमस्तक होता हूं, वैसे भी यहां पर हुआ, मैं विधानसभा को मंदिर मानता हूं.''

योगेश पटेल ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

शपथ ग्रहण के मौके पर मांजलपुर के विधायक योगेश पटेल ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने योगेश पटेल को शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री भी मौजूद रहे. गुजरात की 15वीं विधानसभा के सभी 182 विधायक को विधायक पद की शपथ ग्रहण कराई गई है.

Advertisement

27 सालों से गुजरात की सत्ता में बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बीजेपी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ 156 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में है. इस चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटों पर ही जीत मिल सकी और आम आदमी पार्टी ने पांच सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं, चार सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

Advertisement
Advertisement