राज्यसभा चुनाव के लिए आठ तारीख को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वधानी और गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक की.
मालूम हो कि सोमवार को रक्षाबंधन हैं. लिहाजा अमित शाह अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाएंगे. इसके साथ ही वह राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी विधायकों को संबोधित भी करेंगे. राज्यसभा चुनाव को लेकर इन दिनों गुजरात में काफी घमासान चल रही है.
बीजेपी के तीन उम्मीदवारों को जिताने के लिए अमित शाह रणनीति बना रहे हैं. राज्यसभा की एक सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है. कांग्रेस जहां अपने विधायकों को सुरक्षा मुहैया करवाने के नाम पर बंगलुरु के रिसॉर्ट में रखा है.