scorecardresearch
 

BJP अध्‍यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की आज होनी है सगाई, जुटेंगे कई दिग्‍गज नेता

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की आज सगाई है. अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लाब में जय की मंगनी की जोरदार तैयारियां चल रही हैं

Advertisement
X
वाईएमसीए क्‍लब, अहमदाबाद
वाईएमसीए क्‍लब, अहमदाबाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की आज सगाई है. अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लाब में जय की मंगनी की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. राजनाथ सिंह और अरुण जेटली समेत कई मंत्रियों और बीजेपी के बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. स्‍थानीय प्रशासन वीआईपी मेहमानों के स्वागत में जुटा है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद आज अमित शाह एक और बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. अमित शाह के बेटे की रिशिता पटेल से आज सगाई है. बेटे जय शाह की सगाई वाईएमसीए क्लब में होगी. सगाई के लिए क्लब के आसपास के इलाके को चमका दिया गया है.

वाईएमसीए की ओर जाने वाली सड़क की हालत कई साल से काफी खराब थी, लेकिन उस सड़क को रातों रात चमका दिया गया है. इसके अलावा वाईएमसीए के सामने लाल रंग का मंडप भी सजा दिया गया है. इस तैयारी में कहीं कोई कोर कसर बाकी ना रह जाए, इसके लिए अहमदाबाद महानगर पालिका ने पूरा जोर लगा दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की सगाई में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के कई मंत्री अमित साह के बेटे की सगाई में शिरकत करेंगे. इसके अलावा पार्टी के बड़े नेताओं के भी सगाई समारोह में आने की संभावना है. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के अलावा राज्य का पूरा मंत्रिमंडल इस सगाई का साक्षी बन सकता है.

Advertisement
Advertisement