गुजरात स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां अपनी दम लगा रही हैं. इसमें ओवैसी की पार्टी AIMIM और आम आदमी पार्टी भी अपने हाथ आजमा रही है. राजनीतिक विश्लेषक इन निकाय चुनावों को ही आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नब्ज मानकर चल रहे हैं जो भी पार्टी इन स्थानीय निकाय चुनावों में अपना झंडा बुलंद करेगी, विधानसभा में वैसा ही प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इन निकाय चुनावों को मात्र 'स्थानीय' मानकर छोड़ देने के मूड में नहीं हैं.
गुजरात में 21 तारीख को 6 नगरनिगमों का भाग्य तय होने जा रहा है. इससे पहले ही चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने अपनी टीम लगाना शुरू कर दिया है. भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है जहां वे नवसारी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची और कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलीं.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात से चुनाव लड़ने के लिए ललकारा है. स्मृति ईरानी राहुल गांधी द्वारा असम में 'चाय बागानों' को लेकर दिए गए बयान पर भी जमकर बरसी हैं. स्मृति ने कहा 'कांग्रेस को गुजरात से परेशानी है, गुजरातियों से भी परेशानी है, मैं राहुल गांधी को चैलेंज देती हूं कि वे गुजरात से चुनाव लड़कर और जीतकर दिखाएं.''
असम में चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बरसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि 'राहुल गांधी गुजरात से चुनाव लड़ते हैं तो चाय का चाय और पानी का पानी हो जाएंगे.
आपको बता दें कि मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ''असम के मजदूरों को 167 रुपये मिलते हैं और गुजरात के कारोबारियों को टी गार्डन दिया जाता है. वो जानते हैं कि असम को तोड़कर ही वे यहां से चोरी कर सकते हैं.''