scorecardresearch
 

गुजरात: बगावत से 5 नगर निगमों में गई BJP की सत्ता, 38 कॉरपोरेटर सस्पेंड

38 सदस्यों के बागी होने से पांच नगर निगमों में बीजेपी की सत्ता चली गई, जबकि एक अन्य नगर निगम में सिर्फ एक वोट से सत्ता बचाने में सफल रहे. 

Advertisement
X
बीजेपी ने 38 कॉरपोरेटर को किया सस्पेंड (प्रतीकात्मक फोटो)
बीजेपी ने 38 कॉरपोरेटर को किया सस्पेंड (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने 38 सदस्यों को किया सस्पेंड
  • कॉरपोरेटर्स के बागी होने से पांच नगर निगम में गई सत्ता
  • एक अन्य नगर निगम में सिर्फ एक वोट से बची सत्ता

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने छह नगर पालिकाओं के अपने 38 कॉरपोरेटर को तुंरत सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है. राज्य इकाई ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी कॉरपोरेटर्स ने हाल ही में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के पदों के लिए हुए चुनावों के दौरान पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की थी. विज्ञप्ति के अनुसार, ये पार्षद या तो चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहे या पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान नहीं किया

Advertisement

जाहिर है बीजेपी इन सभी 6 नगर निगमों में सत्ता में थी लेकिन 38 सदस्यों के बागी होने से पांच नगर निगमों में उनकी सत्ता चली गई, जबकि एक अन्य नगर निगम में सिर्फ एक वोट से सत्ता बचाने में सफल रहे. 

ये छह निगर निगम इस प्रकार हैं- खेडब्रह्मा- साबरकांठा जिला, हरिज- पाटन जिला, थराड- बनासकांठा जिला, रापर- कच्छ जिला, उपलेटा- राजकोट जिला और तलाजा- भावनगर जिला.

हालांकि बीजेपी, हरिज- पाटन जिला सीट पर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. जबकि पांच अन्य सीटों पर उनके हाथ से सत्ता चली गई. 

खेडब्रह्मा- साबरकांठा जिला, नगर निगम सीट पर बीजेपी के दो सदस्य दशरथ प्रजापति और निशाबेन रावल चुनाव के दौरान अनुपस्थित थे. इस वजह से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट दोनों सीट पाने में कामयाब रहे. खेडब्रह्मा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के 14-14 सदस्य हैं. ऐसे में दशरथ प्रजापति और निशाबेन रावल के अनुपस्थित रहने से बीजेपी के उम्मीदवार अरविंद ठक्कर और मधुबन पटेल को हार का सामना करना पड़ा. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सागर पटेल और जिग्नेश जोशी जीत गए. 

Advertisement

वहीं  हरिज- पाटन जिला में चार सदस्यों ने बगावत की जिनके नाम इस प्रकार हैं- प्रफुल्ल परमार, भगवतीबेन ठाकर, अमृत प्रजापति और विमलाबेन रावल. 

मुहर्रम जुलूस निकालने का आदेश पारित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

विज्ञप्ति के अनुसार 38 में से 14 पार्षद राजकोट के उपलेटा नगर पालिका से हैं, जबकि 13 कच्छ के रापर नगर पालिका से हैं. अन्य पार्षद पाटन, बनासकंठा, साबरकंठा और भावनगर जिलों के क्रमशः हरिज, थराड, खेडब्रह्मा और तलाजा नगर पालिकाओं के हैं. 


 

Advertisement
Advertisement