कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक ट्वीट को लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं. अब निशाना गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधा है. सीएम विजय रुपाणी ने राहुल गांधी पर गुजरात सरकार की पहल को खुद का आइडिया बताने का आरोप लगाया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता ने हिमाचल प्रदेश सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट को चुनने को लेकर किए जा रहे सर्वे की तारीफ की और कहा कि उन्होंने इसका सुझाव कुछ समय पहले ही दिया था.
ये भी पढ़ें- 27 साल पहले भी राजभवन में हुआ था ड्रामा, गहलोत की तरह BJP ने कराई थी विधायकों की परेड
राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात सरकार की पहल को कॉपी करना और उसे अपना आइडिया बताकर बेचना आपको शोभा नहीं देता. सीएम रुपाणी ने आगे कहा कि मैं ये उम्मीद नहीं करता कि आपको सबकुछ पता होगा, लेकिन आपकी स्क्रिप्ट लिखने वालों को तो ज्यादा जानकारी होगी.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विजय रुपाणी आगे लिखते हैं कि ‘One defeat, One reinvention’ पॉलिसी के बारे में आप क्या कहते हैं. विजय रुपाणी ने गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल के एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया है. जिसमें आनंदीबेन पटेल ने 2016 में बतौर सीएम वन विलेज, वन प्रोडक्ट योजना का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- सीएम उद्धव बोले- लॉकडाउन हटाने को तैयार, कौन लेगा मौतों की जिम्मेदारी?
शायद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है या है ही। थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आ जाए।@BJP4UP के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही गयी थी।
आज यह योजना छोटे उद्योगों और स्थानीय कामगारों के लिये वरदान साबित हो रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2020
सीएम योगी ने भी साधा निशाना
विजय रुपाणी के अलावा सीएम योगी ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया. सीएम योगी ने कहा कि शायद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है. थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आ जाए. बीजेपी के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही गई थी. आज यह योजना छोटे उद्योगों और स्थानीय कामगारों के लिए वरदान साबित हो रही है.