गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी वजह से हाल ही में हाई कोर्ट ने भी मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के लिए जुर्माने की राशि बढ़ाने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद गुजरात सरकार ने सभी प्रदेशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की थी. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किए थे. लेकिन लगता है गुजरात के मुख्यमंत्री को उनकी ही पार्टी के लोग बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं. बीजेपी सांसद सीआर पाटिल जो हाल ही में गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं, इन दिनों सौराष्ट्र के दौरे पर हैं.
सीआर पाटिल इस दौरान मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान कार्यकर्ता जोश में आकर कोरोना को देखते हुए सभी जरूरी गाइडलाइन को नजरअंदाज कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत के लिए तैयार कार्यकर्ताओं में ना तो कोरोना का डर है और ना ही नियमों को मानने की जिम्मेदारी.
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष के साथ-साथ गुजरात सरकार के मंत्री भी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. बीजेपी अध्यक्ष के सामने खुद को साबित करने की होड़ के बीच कार्यकर्ताओं की भीड़ ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और ना ही कोई मास्क पहने नजर आए.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल भी कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचाते हुए अपनी ही पार्टी की सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. उन्होंने खुद भी ना तो मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज वहां नजर आ रही थी.
क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ? सबसे पहले इसी सवाल का जवाब खोजेगी सीबीआई
गुजरात में विजय रुपाणी सरकार ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माने के तौर पर लाखों रुपये वसूल किए हैं. अगर किसी दुकान के बाहर चार लोग से ज्यादा लोग इकट्ठे दिख जाते हैं तो गुजरात पुलिस उनसे 1000 रुपये जुर्माने लेती है. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.