कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के चुनावी घोषणा-पत्र में कुछ भी नया नहीं है.
पार्टी ने बीजेपी के घोषणा-पत्र को 'गरीब-विरोधी और मध्यम-वर्ग विरोधी' और गुजरात की जनता को 'गुमराह' करने की एक कोशिश करार दिया. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषणा-पत्र जारी किए जाने के कुछ ही घंटों बाद गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, '2012 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणा-पत्र में कुछ भी नया नहीं है.
यह पूरी तरह गरीब-विरोधी और मध्यम-वर्ग विरोधी है. घोषणा-पत्र में किए गए वादे बीजेपी की ओर से गुजरात की जनता को गुमराह करने की कोशिश भर है.