आम आदमी पार्टी की जनसभा को संबोधित करने सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सभा में काले झंडे दिखाए गए. अलग-अलग संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के विरोध में काला झंडा दिखाया. विरोध का सुर केजरीवाल की सभा के साथ बढ़ता रहा. केजरीवाल के भाषण के दौरान मोदी और हार्दिक के समर्थन में जमकर नारे लगे. पुलिस ने करीबन 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
सूरत के योगी चौक इलाके में आम आदमी पार्टी की जनसभा शुरू हुई तो अलग-अलग संगठन से जुड़े लोग काले झंडे लेकर पहुंचे थे और जैसे ही केजरीवाल मंच पर पहुंचे वैसे ही विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग सभा स्थल के पास पहुंच गए और काले झंडे दिखाकर केजरीवाल वापस जाओ वापस जाओ का नारा लगाने लगे. इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को सभा स्थल में घुसने से रोकने का प्रयास करते रही. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने हंगामे के साथ काले झंडे दिखाकर विरोध किया. आखिरकार किसी तरह से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. विरोध करनेसवाले लोग अखिल भारतीय पाटीदार परामर्श समिति , ब्रह्म सेना और आहीर समाज के लोग बताए जा रहे हैं.
विरोध का यह सुर सिर्फ काले झंडे दिखाने तक ही नहीं रुका. काले झंडे दिखाने के बाद भी बीच सड़क पर लोगों का जमावड़ा और शोर शराबा चलता रहा. एक तरफ केजरीवाल अपने भाषण में बीजेपी पर निशाना साध रहे थे, वहीं उनके सभा स्थल की दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लग रहे थे.
हार्दिक के समर्थन में भी लगे नारे
इस बीच वहां कई हार्दिक पटेल के समर्थक भी पहुंच गए और वो हार्दिक के समर्थन में हार्दिक-हार्दिक का नारा लगाने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने नारा लगा रहे लोगों को हिरासत में लेना चाहा, तभी कुछ लोग पुलिस से पीछा छुड़ाकर भाग खड़े हुए, जबकि कुछ ऐसे भी हार्दिक समर्थक पुलिस के हाथ लगे जो आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए थे. हालांकि पुलिस ने सभा में हंगामा खड़ा करने वाले करीबन 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया.