scorecardresearch
 

केजरीवाल का रोड शो रोके जाने से बौखलाए आप समर्थक, दिल्ली, लखनऊ और इलाहाबाद में हंगामा

दिल्ली के बाद इलाहाबाद में भी बीजेपी और आप के कार्यकर्ता आमने-सामने होकर आपस में भिड़ गए. शाम को शहर के सुभाष चौक पर आप के कार्यकर्ता मोदी का पुतला फूंकने पहुंचे तो बड़ी तादाल में बीजेपी के लोग भी वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप के सदस्यों की टोपी छीनकर उसे चौराहे पर जला डाला.

Advertisement
X
गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल
गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के बाद इलाहाबाद में भी बीजेपी और आप के कार्यकर्ता आमने-सामने होकर आपस में भिड़ गए. शाम को शहर के सुभाष चौक पर आप के कार्यकर्ता मोदी का पुतला फूंकने पहुंचे तो बड़ी तादाल में बीजेपी के लोग भी वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप के सदस्यों की टोपी छीनकर उसे चौराहे पर जला डाला. इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल के पोस्टर्स वाली आप की कुछ होर्डिंग्स और आप के कैम्प आफिस के फर्नीचर भी तोड़ कर उसे भी आग के हवाले कर दिया. इस दौरान बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प भी हुई, जिसमें तादाद ज्यादा होने से बीजेपी के कार्यकर्ता भारी पड़ गए. दोनों पार्टियों के बीच छिड़ी यह जंग गुरुवार को और भी गरमा सकती है.

गुजरात के 4 दिनों के दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल के काफिले पर अहमदाबद के पास आरोही में हमला हुआ है. कुछ लोगों ने केजरीवाल के काफिले पर पत्‍थर फेंके और काले झंडे भी दिखाए. इस हमले में केजरीवाल की गाड़ी का शीशा चटग गया. अभी तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिस वक्‍त ये हमला हुआ, वहां पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी. हालांकि केजरीवाल का काफिला अब घटनास्‍थल से आगे बढ़ चुका है.

दूसरी ओर दिल्‍ली के बाद लखनऊ में भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्‍त भिड़ंत देखने को मिली. लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल का सच उजागर करने निकले आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गुजरात पुलिस ने पाटन के राधनपुर में रोक लिया. बाद में पुलिस ने कहा कि केजरीवाल को हिरासत में नहीं लिया गया. पुलिस के इस कृत्‍य से गुस्‍साए आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्‍ली में बीजेपी मुख्‍यालय के बाहर जमकर बवाल काटा.

बीजेपी और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्‍की पत्‍थरबाजी भी हुई है. आप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार भी की गई. पार्टी के कार्यकर्ता इतने गुस्‍से में थे कि वे बीजेपी मुख्‍यालय के बाहर तैनात पुलिस की जिप्सियों पर भी चढ़ गए. कार्यकर्ताओं का नेतृत्‍व 'आप' नेता आशुतोष और शाजिया इल्‍मी कर रहे हैं. बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी.

Advertisement

इससे पहले केजरीवाल को थाने में बैठाने के बाद मचे बवाल पर गुजरात पुलिस का कहना है कि केजरीवाल के काफिले से ट्रैफिक जाम ज्‍यादा लग रहा था, इसलिए हमने उन्‍हें थाने में आधे घंटे बैठाया. आप पार्टी के प्रवक्‍ता आशुतोष का इस बाबत कहना है कि केजरीवाल को गुजरात में डराने की कोशिश की गई. आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल से मोदी जैसों को डर लगता है.

केजरीवाल कानपुर रैली में की गई अपनी घोषणा पर अमल करते हुए बुधवार को गुजरात पहुंचे. गुजरात पहुंचने पर नर्मदा बांध समर्थकों ने जहां उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध जताया वहीं पाटन के राधनपुर में उनका काफिला रोक लिया. पुलिस ने करीब आधे घंटे तक केजरीवाल को थाने में बिठाए रखा.

काफिले के रोके जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और नारेबाजी की. आप कार्यकर्ताओं के तेवर और किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने फौरी तौर पर न केवल केजरीवाल को थाने से बाहर कर दिया, बल्कि यह सफाई भी दी कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था.

थाने से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने बाहर मौजूद मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की पहले से ही भनक थी कि नरेंद्र मोदी अपने लोगों को नर्मदा बांध समर्थक बना कर विरोध कराएंगे और उन्‍होंने ऐसा कराया. सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया था और काफिला रोका गया. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में विकास की पोल-पट्टी खुलती जा रही है. कहीं कोई विकास नहीं हुआ है. मोदी किसान और आम आदमी विरोधी हैं. यहां केवल अंबानी और अन्य बड़े व्यापारिक घरानों का विकास हुआ है.

Advertisement

इससे पहले अपने रोड शो के दौरान केजरीवाल ने मोदी पर हमला किया. उन्‍होंने कहा, ‘गुजरात में सब अच्छा है ऐसा दिखाने की कोशिश की जाती रही है लेकिन ऐसा नहीं है. वास्तविकता बिल्कुल अलग है. गांव वालों ने मुझे बताया कि यहां शिक्षा, किसान और बिजली से संबंधित बहुत सारे मसले हैं.’

केजरीवाल की इस यात्रा के शुरू होने से एक दिन पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इस पर केजरीवाल ने तीखा वार किया. उन्होंने कहा, ‘उस राजनेता को जो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हो, किसी प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करना गलत है. यह एक तरह से उसे बैकडोर से छूट दी जा रही है.’

केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के धरने को बीजेपी का 'डबल स्टैंडर्ड' बताया. उन्होंने आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘इस बार ये चुनाव परिवर्तन के लिए होंगे.’

Advertisement
Advertisement