scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR की तरह अहमदाबाद के 7 स्कूलों को मिला धमकी भरा ईमेल, विदेशी डोमेन का इस्तेमाल

दिल्ली-NCR की तरह अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस ईमेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड के साथ रवाना स्कूलों में पहुंच गई हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली-NCR की तरह अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस ईमेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड के साथ रवाना स्कूलों में पहुंच गई हैं.

Advertisement

जिन स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल किया गया है, उसमें बोपल में स्थित डीपीएस, आनंद निकेतन सहित करीब 7 स्कूल शामिल हैं. अहमदाबाद के स्कूलों में जो ईमेल किए गए हैं, वह दिल्ली के पैटर्न पर ही हैं. जिस डोमेन से ईमेल किया गया है, वह देश के बाहर का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. लेकिन कल लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज का मतदान होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है.

इन स्कूलों को मिला ईमेल

1. डीपीएस
2. आनंद निकेतन, बोपल
3. एशिया इंग्लिश स्कूल, बोपल 
4. कैलोरेक्स स्कूल, वस्त्रापुर
5. अमृता विद्यालय, घाटलोडिया
6. ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालय, घाटलोडिया
7. न्यू नोबल स्कूल, चांदखेड़ा

इंटरपोल से सटीक जानकारी मांगने की कोशिश

Advertisement

बता दें कि ठीक इसी तरह दिल्ली-एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों को बम में उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला था. तब धमकी भेजने के लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ई-मेल के सटीक सोर्स का पता लगाने के लिए इंटरपोल के जरिए रूसी मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया था. पुलिस ने सीबीआई को भी पत्र लिखकर धमकी भरे ई-मेल के बारे में इंटरपोल चैनलों के जरिए जानकारी मुहैया करवाने की मांग की थी.

ईमेल के बाद बच्चों को ले गए थे माता-पिता

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. FIR में बताया गया था कि स्कूलों को मिले बम की अफवाह वाले ई-मेल का इरादा बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना और राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों को 1 मई के दिन सुबह ई-मेल के जरिए बम की झूठी धमकी मिली थी, जिससे अभिभावकों और छात्रों में व्यापक दहशत फैल गई थी. मामले के बाद स्कूलों की कक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूलों से ले जाने के लिए कहा गया था, जिसके बाद माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल से ले गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement