सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक पेट्रोल पार्टी ने शुक्रवार को गुजरात के हरामी नाला इलाके से एक पाकिस्तानी नाव जब्त की है. जब्त की यह नाव लकड़ी की है जिसमें एक मोटर इंजन भी लगा हुआ है.
पाकिस्तानी नाव के साथ ही सीमा सुरक्षा बल ने दो पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा है. बीएसएफ ने इसके बाद पूरे क्षेत्र की जांच शुरू कर दी और सर्च ऑपरेशन लंबे समय तक जारी रही. हालांकि बीएसएफ को वहां पर कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं.Border Security Force (BSF): A creek patrolling party of BSF, while patrolling in area of Harami Nullah (Gujarat), seized 1
wooden fishing boat (single engine fitted) of Pakistan and
apprehended 2 Pakistani fishermen pic.twitter.com/B195WEveS5
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10 दिन पहले भी मिलीं 5 नावBorder Security Force (BSF): A thorough search operation of the area has been launched and the search operation is still underway. Till now nothing suspicious has been recovered from the area. https://t.co/rvsvfgTBpt
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इससे पहले 12 अक्टूबर को भी गुजरात के समुद्र तट पर कच्छ सर क्रीक के करीब पांच लावारिस किस्तानी नाव बरामद हुई थी. सुबह पौने 11 बजे के करीब बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने भारत-पाक सीमा के पास हरामी नाला से यह नाव बरामद की थी . नाव बरामदगी के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया था. नाव में मछली मारने के सामान मिले थे.
गुजरात के इस हरामी नाले के पास कई बार संदिग्ध नाव बरामद हुए हैं. हरामी नाला अंतरराष्ट्रीय सीमा के वर्टिगल लाइन से पाकिस्तान की तरफ से निकलता है. इस पर चौकसी करना एक चुनौती भरा काम है. यह भारत के सामरिक लिहाज से सबसे अहम 1175 पोस्ट से सिर्फ पांच किमी की दूरी पर है, जिसके पार पाकिस्तानी गांव हैं.