यहां एक 350 फुट गहरे एक बोरवेल में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई.
सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट ए के अधिया ने कहा, ‘‘शनिवार सुबह जिले के गोकुलपुर पैरा गांव की एक खेत में विजय वासव नाम का एक लड़का एक 350 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. लड़के को मृत घोषित कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, खेलते वक्त लड़के का पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिरकर 86 फुट की गहराई पर फंस गया.
अधिकारी ने कहा कि चार साल के लड़के के माता पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और जब यह घटना घटी तब वे खेत में काम कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जामनगर और पड़ोस के जिलों के फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा चार घंटे से अधिक समय तक बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बचाव दल उसे नहीं बचा सके.
उन्होंने कहा, ‘‘बोरवेल के अंदर पानी था और इस बात की संभावना हो सकती है कि बच्चा उसमें डूब गया हो.’’