गुजरात की सूरत पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मुलाकात विपुल मोहनभाई डोबरिया नामक युवक से हुई थी. रास्ते में बस में दोनों की मुलाकात हुई. फिर वह डिंडोली इलाके में रहने वाली दो युवतियों के साथ उनके घर आ गया. इसके बाद शादी तय हुई और 13 जून को सूरत में तापी नदी के किनारे भगवान शंकर के मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली.
जानकारी के मुताबिक, सरथाणा इलाके के योगी चौक की गोदावरी पार्क सोसायटी में रहने वाले विपुल लाभुभाई दयानी एक बच्चे के पिता हैं. उनकी पहले भी शादी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. 40 वर्षीय विपुल अब नई पत्नी की तलाश में थे, ताकि वह अपने बच्चे के साथ नई जिंदगी शुरू कर सकें.
ये भी पढ़ें- पति कराता था दूसरों से शादी, पत्नी गहने और पैसे समेट हो जाती थी फरार... ऐसे खुली पोल
इसी दौरान उसकी मुलाकात सरथाणा इलाके के रॉयल पार्क सोसायटी में रहने वाले विपुल मोहनभाई डोबरिया नामक व्यक्ति से हुई. एक दिन वह डिंडोली इलाके में रहने वाली दो महिलाओं के साथ उसके घर आया. विपुल डोबरिया ने उनमें से एक को संजना और दूसरी को उसकी मां ज्योति बताया. विपुल दयानी और विपुल डोबरिया ने संजना नामक महिला से शादी तय करने के बाद 13 जून को सूरत में तापी नदी के किनारे भगवान शंकर के मंदिर में शादी कर ली.
दादी के बीमार होने का बहाना बताकर हुई फरार
इस शादी के बदले में खुद को संजना की मां बताने वाली महिला ज्योति ने पीड़ित विपुल से 1.25 लाख रुपये नकद, 8 हजार रुपये का मंगलसूत्र और 2 हजार रुपये की चांदी की छड़ें ली. 13 जून के बाद संजना और विपुल दयानी तीन दिनों तक घर में पति-पत्नी की तरह रहे. इसके बाद पत्नी संजना ने विपुल को बताया कि उसकी दादी महाराष्ट्र से डिंडोली इलाके में आई हुई हैं और वह बीमार होने के कारण उसे देखने जा रही हैं.
पति विपुल ने अपनी पत्नी संजना को सरथाणा इलाके से डिंडोली के साईं पॉइंट इलाके में छोड़ा. लेकिन, कुछ घंटों बाद ही उसकी पत्नी संजना और उसकी मां ज्योति और उसे मिलवाने वाले विपुल डोबरिया के फोन बंद हो गए. इस संबंध में विपुल दयानी ने छह महीने पहले सरथाणा थाने में आवेदन दिया था. छह महीने की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें विपुल की पत्नी संजना, ज्योति और विपुल डोबरिया शामिल है.
मामले में DCP ने कही ये बात
सूरत पुलिस की डीसीपी भक्ति ठाकर ने बताया कि 6 महीने पहले विपुल ने सरथाणा थाने में आवेदन दिया था कि जिस महिला से उसने शादी की है, वह वापस नहीं आया है. उसके साथ धोखा हुआ है. जिस महिला से उसने शादी की है, वह शादी के 3 दिन बाद घर से चली गई और वापस नहीं आ रही है. इसी आधार पर पुलिस निरीक्षक और उनकी टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक लड़का विपुल डोबरिया है जो दलाल का काम करता है और दुल्हन ढूंढता है.
3 दिन बाद 1.35 लाख लेकर हुई फरार
दूसरी लड़की का नाम ज्योति है, जो दुल्हन बनी थी. उसका नाम रूपाली है, लेकिन उसने अपना नाम संजना बताया था. दूसरी महिला का नाम ज्योति है. वो शादी के 3 दिन बाद 1.35 लाख लेकर चली गई. इसमें से दुल्हन बनी संजना ने 20 हजार लिए और बाकी पैसे इन लोगों ने बांट लिए. इस दुल्हन ने और भी लोगों से शादी की है. एक राजकोट से है और दूसरी जयपुर, राजस्थान से है. उसने और कितने लोगों को ठगा है इस मामले में अभी भी जांच चल रही है. रूपाली ने संजना नाम अपनाने के लिए कुछ दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की है. हम उसकी जांच कर रहे हैं.