scorecardresearch
 

BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार... भारत में एंट्री करने की कर रहा था कोशिश

गणतंत्र दिवस पर गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए बीएसएफ ने संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाकर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। सिंध प्रांत के बादिन जिले के निवासी इस व्यक्ति को तड़के सीमा बाड़बंदी के पास पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी बीएसएफ द्वारा चलाए जा रहे विशेष सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सीमा पार से किसी भी घुसपैठ को रोकना है.

Advertisement
X
BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक. (Representational image)
BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी नागरिक. (Representational image)

गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने रविवार तड़के एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई. बीएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, रविवार तड़के सीमा पर बाड़बंदी के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. इसके बाद क्षेत्र की तलाशी ली गई, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान खावर के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले का रहने वाला है. गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष अभियान चलाया. बीएसएफ के जवानों ने इस दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दो हफ्ते पहले बीएसएफ ने कच्छ के हरामी नाला क्षेत्र के पास एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था. यह पाकिस्तानी नागरिक सीमा पार से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: पंजाब में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, हेरोइन बरामद

बीएसएफ का कहना है कि सीमा पर इस तरह की सख्ती का मकसद किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोकना है. सीमा पर तनाव और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता के साथ कार्य कर रही हैं. हरामी नाला क्षेत्र, जहां हालिया घटना हुई, भारत-पाकिस्तान सीमा का संवेदनशील इलाका है. यहां अक्सर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें होती रही हैं. बीएसएफ का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दौरान ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement