सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार सुबह गुजरात के सरक्रीक इलाके से एक पाकिस्तानी बोट जब्त किया. इस नाव पर सवार 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी सीमा पर सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं. गुजरात से लगती पाकिस्तानी सीमा पर भी बीएसएफ के जवान चौबिसों घंटे सघन निगरानी कर रहे हैं. गुजरात के कच्छ के सरक्रीक इलाके में बीएसएफ के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान नोटिस किया कि एक पाकिस्तानी लकड़ी की बोट भुज के सरक्रीक इलाके में फिशिंग कर रही थी.
बीएसएफ के जवानों ने इस बोट का पीछा किया और बोट समेत 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल बीएसएफ को बोट से किसी भी तरह की संदिग्ध चीजें नहीं मिली हैं. बीएसएफ ने इस बोट को सरक्रीक इलाके के चौहाननाला, कोरी क्रिक G-43 पिलर के पास से जब्त किया है. बीएसएफ इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
बोट को कोटेश्वर के पास किनारे पर लाकर भुज की लोकल पुलिस को बीएसएफ द्वारा सौंपा जाएगा. जिसके बाद लोकल पुलिस इन लोगों से पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि, अभी रविवार को भी एक पाकिस्तानी फिशिंग बोट भारतीय सीमा से कोस्ट गार्ड ने जब्त किया था. जिसमें भी 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस बोट से भी किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज अब तक बरामद नहीं हुई है. इन सभी पकड़े गये 9 पाकिस्तानी मछुआरों को पोरबंदर की लोकल कोर्ट ने 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.