scorecardresearch
 

गुजरात: BSF ने हरामी नाला से जब्त कीं 8 पाकिस्तानी बोट, सर्च ऑपरेशन जारी

Border Security Force ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गुजरात के कच्छ में स्थित हरामी नाला क्षेत्र से करीब 8 पाकिस्तानी नावें जब्त की हैं. मौके का जायजा लेने BSF के आईजी खुद वहां पहुंचे हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 किलोमीटर लंबा दलदली क्षेत्र है हरामी नाला
  • हरामी नाला के 5 किमी दूर बसा है पाकिस्तानी गांव

सीमा सुरक्षा बल (border security force) को गुजरात में बड़ी कामयाबी मिली है. BSF ने गुजरात के तटीय इलाके कच्छ क्षेत्र के हरामी नाला से 7-8 पाकिस्तानी नाव जब्त की हैं. BSF ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाकर इर कार्रवाई को अंजाम दिया है. BSF का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. नाव के साथ कितने पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है या नाव से क्या सामान जब्त किया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. ऑपरेशन पूरा होने के बाद BSF की तरफ से इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है.

Advertisement

दरअसल, हरामी नाला भारत-पाक सीमा से लगे कच्छ में है. आम लोगों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित इस क्षेत्र में 8 किमी लंबा खतरनाक दलदल है. यह वाटर चैनल करीब 500 वर्ग किमी में फैला है. हरामी नाला सीमा के वर्टिगल लाईन पाकिस्तान की तरफ से निकलता है. इस पर चौकसी करना एक चुनौती भरा काम हैं. यह भारत के सामरिक लिहाज से सबसे अहम 1175 पोस्ट से सिर्फ 5 किमी की दूरी पर है, जिसके पार पाकिस्तानी गांव हैं. पिछले कुछ सालों में यह इलाका पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा जल सीमा के उल्लंघन का गवाह रहा है. पाक ने इस विवादित क्रीक क्षेत्र को दो किलोमीटर लंबी और 50 मीटर चौड़ी एक कृत्रिम चैनल खोदकर मिला लिया है.

हरामी नाला

कश्मीर में भी घुसपैठ की कोशिश जारी

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकी बौखला गए हैं. इस बौखलाहट के कारण पिछले कई महीनों से पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले आतंकियों ने सरहद पर घुसपैठ तेज कर दी है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल राज्य की पुलिस के साथ मिलकर समय-समय पर आतंक विरोधी अभियान चलाते रहते हैं.  

Advertisement
Advertisement