गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी सीमा पर वीघाकोट के पास एक ऊंट और तीन लोगों के कदमों के निशान मिलने से बीएसएफ में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ को BOP 1123 और 1130 के बीच ये निशान मिले हैं. आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के चलते बीएसएफ ने जांच तेज कर दी है.
इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के DIG भी मौके पर जांच के लिए रवाना हो गए हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि ये लोग बॉर्डर के पास के किस दिशा में गए हैं.