गुजरात के सूरत में एक बिल्डर और उसके गुंडों द्वारा कपड़ा मार्केट में मजदूरों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूरत शहर पुलिस हरकत में आई. पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर बिल्डर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला शहर के पूना गाम पुलिस थाना क्षेत्र में राज टैक्सटाइल मार्केट का है. यहां मजदूर पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ डंडों और लात-घूसों से हमला किया. पीड़ित कपड़ा बाजार में पार्सल उठाने का काम करता है. राज टेक्सटाइल मार्केट को बनाने वाले बिल्डर मुकेश नाहटा और मार्केट मैनेजर राकेश जैन के साथ ही अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की. बताया जा रहा है कि बिल्डर ने मारपीट करने के लिए पैसे देकर गुंडे बुलाए थे.
मजदूर के साथ हुई बर्बरता का वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई. उधर, सूरत कपड़ा कारोबारी संगठन फोस्ता ने भी इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. उधर, बिल्डर द्वारा भी मजदूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात सामने आई है.
पिटाई का शिकार हुए मजदूर शिव बाबू तिवारी ने बताया कि हम लोग पार्सल उठाने का काम करते हैं. कल हम लोग बिल्टी लेने के लिए गए थे. हमारे पास फोन आया कि तुम्हारे दो पार्सल जल गए हैं. हम जब यहां पहुंचे तो कैंटीन के पास दो पार्सल जले हुए रखे थे. वहां चार लोग बैठे थे. इसमें बिल्डर नट्टू भाई, मुकेश नाहटा, लच्छू, कपिल और दुर्गेश थे.
जब लोगों ने पूछा कि यहां पार्सल किसने रखे तो उन्होंने कहा कि हमने ही रखे. यह कहने कि ये पार्सल लगाने की जगह नहीं है, इस पर उन्होंने अपशब्द कहे. विरोध करने पर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक लोहे की रॉड, डंडे और जो भी हाथ में आया, उससे पीटा.
इसके बाद हमने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. हमारी शिकायत भी हल्की धाराओं में दर्ज की गई है. इस मार्केट में कोई नीति नियम नहीं हैं. बिल्डर की मनमानी से चार्ज वसूला जाता है. सूरत पुलिस के एसीपी प्रकाश पटेल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.