अहमदाबाद के रानीप इलाके में शुक्रवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मलबे में चार लोगों के दबे होने की आशंका है.
6 फायर ब्रिगेड ने बचाव का काम शुरू कर दिया है. मलबे में से दो लोगों को निकाल कर अस्पताल में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था.