scorecardresearch
 

गुजरात: अहमदाबाद में बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित निकाला

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बिल्डिंग भरभराकर ढह गई. इस हादसे में 5 लोग मलबे में दब गए. हालांकि बाद में उन्हें राहत और बचाव दल के कर्मियों ने मलबे से बाहर निकाल लिया. बता दें कि बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी और ज्यादातर लोग पहले ही इसे खाली कर चुके थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बिल्डिंग ढह गई. हादसे के बाद चार से 5 लोग मलबे में दब गए. हालांकि, हादसे के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके के सोनल थियेटर के पास बने गोल फ्लैट अचानक भरभराकर ढह गए. इन्हें पहले ही जर्जर घोषित किया जा चुका था. ज्यादातर लोग इन्हें खाली करके जा चुके थे. लेकिन दो परिवार अब भी इन जर्जर फ्लैट में रह रहे थे.

इससे पहले जनवरी 2023 में ही गुजरात के वडोदरा जिले में एक 2 मंजिला मकान गिर जाने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय मकान के रिनोवेशन का काम चल रहा था. हादसा वडोदरा जिले के करजण नगर के एक गांव में हुआ था. मरने वाले तीनों शख्स पेशे से मजदूर थे. मकान ढहने के बाद घटनास्थल पर काफी मलबा जमा हो गया था, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. हादसे के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ भी लग गई थी.

Advertisement

अहमदाबाद में लिफ्ट गिरने से हुई थी 7 मौतें

सितंबर 2022 में भी गुजरात के अहमदाबाद से इसी तरह का एक दर्दनाक हादसा सामने आया था, जिसमें एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. लिफ्ट में कुल आठ लोग सवार थे. अचानक लिफ्ट जमीन पर आ गिरी थी. बताया गया था कि मजदूर बिल्डिंग में 9वी मंजिल पर लिफ्ट का काम कर रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ था.

दिल्ली के शास्त्री नगर में भी ढह गई थी बिल्डिंग

ऐसा ही एक हादसा दिसंबर 2022 में दिल्ली के शास्त्री नगर में सामने आया था. यहां एक इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर जमींदोज हो गई थी. बताया गया कि इमारत एमसीडी की ओर से डेंजर घोषित की जा चुकी थी. नोटिस जारी करने से पहले ही इस बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. गनीमत रही कि उस समय इमारत के आसपास कोई मौजूद नहीं था.

Advertisement
Advertisement