scorecardresearch
 

गुजरात में 2017 ही नहीं 2022 में भी वोट बरसाएगी मोदी की बुलेट ट्रेन!

बीजेपी इस बात को बाखूबी समझती है, इसीलिए वो मोदी के बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट के जरिए न सिर्फ हाल ही में होने वाले चुनाव बल्कि 2019 के लोकसभा और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भी वोट बटोरना चाहती है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे
पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे

Advertisement

देश की पहली बुलेट ट्रेन का शिलान्यास गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने किया. बुलेट प्रोजेक्ट को समय से पहले, जिस धूमधाम के साथ नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है,  उसे देखते हुए इसके सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. मोदी ने अपने अंदाज के मुताबिक पूरे कार्यक्रम को एक मेगा इवेंट बना दिया है. यही वजह है कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ-साथ एनडीए में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना भी इसे मोदी का सियासी दांव बता रही है.

दरअसल कुछ महीने बाद ही गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले 19 साल से बीजेपी लगातार गुजरात की सत्ता पर आसीन है. माना जा रह  है कि नरेंद्र मोदी के 2014 में गुजरात से दिल्ली की सत्ता के सिंहासन पर बैठते ही सूबे पर बीजेपी की पकड़ कमजोर होने लगी है.

Advertisement

बीजेपी इस बात को बाखूबी समझती है, इसीलिए वो मोदी के बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट के जरिए न सिर्फ हाल ही में होने वाले चुनाव बल्कि 2019 के लोकसभा और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भी वोट बटोरना चाहती है.

रोड शो के सियासी मायने

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और जापान के पीएम शिंजो आबे को गले लगाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद शिंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया. ये रोड शो 8 किमी का था. रोड के दोनों ओर लोगों का जमघट था और लोग उल्लास से भरे हुए थे.

कांग्रेस ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की राजकीय यात्रा राष्ट्रीय राजधानी के बजाय अहमदाबाद से शुरू होने पर सवाल उठाया है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जापान जैसे महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री का स्वागत नई दिल्ली में नहीं किया गया. उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि किसी विदेशी अतिथि की राजकीय यात्रा का इस्तेमाल गुजरात के विधानसभा चुनाव में नहीं किया जाएगा'. 

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी. ये अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाई स्पीड में चलने वाली 1.08 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसे 15 अगस्त 2022 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन को समय से पहले चलाने की घोषणा बीजेपी के सियासी फायदे के तौर पर भी देखी जा रही है. विपक्ष को लगता है कि मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को केंद्र और गुजरात की चुनाव में बीजेपी जमकर भुनाएगी. इस बार के चुनाव में जहां बुलेट ट्रेन पर काम शुरू होने को भुनाया जाएगा वहीं अगली बार यानी 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जब बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी तब भी उसे उपलब्धि के तौर पर पेश किया जाएगा.

Advertisement

शिवसेना ने खड़ा किया सवाल

केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल शिवसेना मोदी सरकार के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े करने लगी है. शिवसेना ने कहा कि ये परियोजना आम लोगों के लिए नहीं है बल्कि अमीर लोगों के लिए है. महाराष्ट्र सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसे नहीं है,पर इस परियोजना पर खूब खर्च किया जा रहा है. ये ठीक नहीं है. शिवसेना ने कहा, मुंबई में लोकल ट्रेनों की हालत खराब है. विदर्भ और मराठवाड़ा में कई परियोजनाएं लंबित हैं और ये सरकार हमें बुलेट ट्रेन दे रही है बुलेट ट्रेन परियोजना से रोजगार पैदा होने के दावे किए जा रहे हैं पर ये झूठ से ज्यादा कुछ नहीं है. जापानी कंपनी भारत में कोई जॉब नहीं देने जा रही है.

मस्जिद तक कदम

जापान के पीएम शिंजो आबे बुधवार को अहमदबाद पहुंचे तो नरेंद्र मोदी उन्हें मशहूर सीदी सैयद मस्जिद लेकर गए. मोदी देश में पहलीबार किसी मस्जिद में गए हैं. जबकि एक समय उन्होंने टोपी पहनने तक से इनकार कर दिया था. विपक्ष मोदी के मस्जिद जाने में भी राजनीति सूंघ रहा है. बता दें कि गुजरात में 9 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे में मोदी के मस्जिद में कदम पड़े तो एसएम चिस्ती ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ और सबका विकास को लेकर चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement