प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी. जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक मौका बताया और न्यू इंडिया की ओर भारत का बढ़ता कदम. पीएम मोदी के स्पीच की बड़ी बातें -
1. अब धीरे-धीरे चलने का वक्त गया. भारत को तेजी से आगे बढ़ना है तो रफ्तार भी तेज करना होगा.
2. जापान जैसा दोस्त नहीं मिल सकता, जापान ने इस प्रोजेक्ट के लिए 0.1 प्रतिशत ब्याज पर पैसा दिया. जापान ने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया.
3. सपनों का विस्तार ही किसी भी देश को आगे बढ़ाता है, यहीं से न्यू इंडिया की उड़ान शुरू होती है.
4. बुलेट ट्रेन में सुविधा भी और सुरक्षा भी होगी.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था तो लोग कहते थे कि मोदी बुलेट ट्रेन कब लाएंगे, अब बुलेट ट्रेन आ गई है तो लोग कह रहे हैं कि बुलेट ट्रेन क्यों ला रहे हो.
6. इस तकनीक के भारत में आने से रफ्तार और रोजगार बढ़ेगी.
7. उन्होंने कहा कि दशकों से लटके प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है. हमने 70 से अधिक छोटे शहरों की हवाई यात्रा शुरू की है.
8. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन हुआ है, जब 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे तब मैं और शिंजो आबे बुलेट ट्रेन में एक साथ बैठेंगे.
9. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए शिंजो आबे ने निजी रूप से रुचि दिखाई, इसलिए तेजी से काम हो रहा है. जापान ने दिखा दिया है कि वो भारत का सबसे मजबूत दोस्त है.
10. पीएम मोदी बोले कि भले ही टेक्नोलॉजी जापान से मिल रही है, लेकिन बुलेट ट्रेन के संसाधन भारत में ही बनेंगे. देश की कंपनियों को नया रोजगार मिलेगा और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा.
'मोदी जैकेट' में शिंजो आबे की गांधीगीरी और मोदी की मेहमाननवाजी
1 लाख करोड़ है देश की पहली बुलेट ट्रेन का बजट, जानें पूरा रूट
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रख मोदी बोले- 2022 में आबे के साथ करूंगा सफर